Startup इंडस्ट्री में कर्मचारियों की बढ़ी छंटनी, इन वजहों से कई कंपनियों पर है दबाव
Startup news: भारतीय स्टार्ट अप इंडस्ट्री में इन दिनों छंटनियों की खबरें हेडलाइन बना रही हैं. साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक 6000 के आसपास लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं.
Startup news: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनियाभर के मार्केट में लिक्वडटी कम हो गई है. ऐसे में इन्वेस्टर सोच समझ कर न सिर्फ़ स्टार्टअप में पैसा लगा रहे बल्कि स्टार्टअप (Startup) पर ऑपरेशनल कॉस्ट के अलावा दूसरे ख़र्चों को भी कम करने का दबाव डाल रहे हैं. इस वजह से भारतीय स्टार्ट अप इंडस्ट्री में काफ़ी छंटनियां हो रही हैं. हाल के दिनों में कई ऐसे स्टार्टअप ने सैंकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है.
करीब 6000 लोगों की नौकरियां गईं
भारतीय स्टार्ट अप इंडस्ट्री (Startup news) में इन दिनों छंटनियों की खबरें हेडलाइन बना रही हैं. साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक Indian start ups में 6000 के आसपास लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो Ola ने 2100 वर्कर के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म किया तो Binkit ने 1600 से ज्यादा, Unacadey ने 1000 से ज्यादा, Vedantu ने 624 से ज्यादा, Cars24 ने 600 से ज्यादा, Trell ने 300 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी.
छंटनी की कई वजहें थीं
कुछ स्टार्ट अप (Startup) इसके पीछे की वजह कॉस्ट कटिंग बता रहे हैं तो कुछ Start up ऑटोमेशन की बात कह रहे हैं. गौर करें तो Start up industry में छंटनियों के पीछे की कई वजहें हैं. कोरोना काल में मार्केट उछाल पर था. ब्याज दरें कम थीं. उपभोक्ता का व्यवहार बदला हुआ था. फंडिंग के लिए कैश उपलब्ध था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बुरा समय कुछ महीनों तक रहेगा
लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मार्केट धड़ाम से गिरा. Fed ने रेट बढ़ा दिए. महंगाई की मार बढ़ गई जिससे की निवेशक के बीच पैसे की तंगी बढ़ गई और दबाव स्टार्ट अप (Startup) पर पड़ना शुरू हो गया. कॉस्ट कटिंग के लिए स्टार्ट अप भी वैल्युएशन टार्गेट तक पहुंचने में फेल हो गए. कोविड काल में बहुत सी कंपनियों (Startup news) की चांदी थी. जानकार मानते हैं कि यह बुरा समय अगले कुछ महीनों तक रहेगा.