Startup Funding: सौरव गांगुली ने पहले Classplus और अब JustMyRoots में किया निवेश, बोले- 'फ्यूचर तो इसी का है'
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने फूड डिलीवरी (Food Delivery) स्टार्टअप JustMyRoots में निवेश किया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने नोएडा के एडटेक (Edtech Startup) स्टार्टअप Classplus में भी निवेश किया था. दिलचस्प है कि आज 8 जुलाई को ही सौरव गांगुली का जन्मदिन (Sourav Ganguly Birthday) भी होता है.
पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई प्रेसिडेंट (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने फूड डिलीवरी (Food Delivery) स्टार्टअप JustMyRoots में निवेश किया है. उन्होंने इस स्टार्टअप (Startup Funding) में कितने रुपये लगाए हैं, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. सौरव गांगुली इस कंपनी के निवेशक तो बने ही हैं, साथ ही वह ब्रांड के लिए विज्ञापन भी करेंगे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने नोएडा के एडटेक (Edtech Startup) स्टार्टअप Classplus में भी निवेश किया था. दिलचस्प है कि आज यानी 8 जुलाई को सौरव गांगुली का जन्मदिन (Sourav Ganguly Birthday) भी होता है और अपने जन्मदिन से कुछ दिन पहले उन्होंने एक के बाद एक दो स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं. अपने जन्मदिन से पहले ही उन्होंने खुद को ऐसा गिफ्ट दिया है, जो सालों-साल बाद उनके पैसे कई गुने बना सकता है.
इंटर सिटी फूड डिलीवरी करता है ये स्टार्टअप
JustMyRoots एक इंटर सिटी फूड डिलीवरी सर्विस है. इस वक्त ये स्टार्टअप वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फंड से भी बातचीत कर रहा है, जहां से कंपनी करीब 120-150 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. स्टार्टअप का प्लान इन पैसों का इस्तेमाल करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाने का है. कंपनी के सीईओ Samiran Sengupta ने कहा कि वह इन पैसों से इन-हाउस पैकेजिंग सॉल्यूशन के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं. साथ ही वह शहर के अंदर भी जोमैटो और स्विगी की तरह फूड डिलीवरी सेवा शुरू करना चाहते हैं.
फूड डिलीवरी का है काफी स्कोप
सौरव गांगुली कहते हैं कि उन्होंने इस स्टार्टअप में इसलिए निवेश किया है, क्योंकि यही भविष्य है. अधिक से अधिक लोग घर पर ही खाना खा रहे हैं, ऐसे में फूड डिलीवरी का काफी स्कोप है. उन्होंने कहा कि वह खुद भी खाना ऑर्डर कर के घर पर ही खाना पसंद करते हैं. लोग बहुत ज्यादा देर तक अपने ऑफिस का कोई दूसरा काम करते हुए व्यस्त रहते हैं, ऐसे में रेस्टोरेंट जाना हमेशा मुमकिन नहीं हो पाता है.
JustMyRoots ने जुटाए 31 करोड़ रुपए
सौरव गांगुली के निवेश समेत JustMyRoots ने कुछ हाई नेटवर्थ इंडिवुजुअल्स और फैमिली बिजनेस से 31 करोड़ रुपए जुटाए हैं. कंपनी को साल 2022-23 में 208 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था, जिसे कंपनी इस साल बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये तक ले जाना चाहती है. सौरव गांगुली ने कई स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं. मौजूदा वक्त में उनके पास 4 कंपनियों में स्ट्रेटेजिक हिस्सेदारी है. उन्होंने हाल ही में बताया था कि एक स्टार्टअप में हिस्सेदारी उन्होंने बेची भी है, जिससे उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है.