चार्जिंग स्टेशन खोलकर करें शानदार कमाई, केंद्र सरकार दे रही खास ट्रेंनिग
देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत प्रदूषण कम होने के साथ-साथ देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने की नई योजना बनाई है.
देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत प्रदूषण कम होने के साथ-साथ देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने की नई योजना बनाई है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दे रही है. ट्रेनिंग के दौरान आपको चार्जिंग स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही काम करने की नई तकनीक भी सिखाई जाएगी.
25 और 26 जनवरी को दी जाएगी ट्रेंनिंग
एमएसएमई मंत्रालय दो दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी. इस प्रोग्राम का आयोजन 25 और 26 जनवरी को किया जाएगा. यहां पर आपको खुद का चार्जिंग स्टेशन खोलने की ट्रेंनिग दी जाएगी, जिसके बाद आप चार्जिंग स्टेशन खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
सुबह 10 बजे से होगी ट्रेंनिंग
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी के तहत यह प्रोग्राम नई दिल्ली के ईस्ट कैलाश के शूहूल कॉन्टिनेन्ट में आयोजित किया जाएगा. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समय 25 और 26 जनवरी 2020 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा.
ट्रेंनिंग में दी जाएगी पूरी जानकारी
इस ट्रेंनिंग में आपको मैकेनिज्म, सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस, सोलर पीवी चार्जिंग कनेक्टिविटी लोड्स, इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस ट्रेंनिंग में आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
ट्रेंनिंग में दिया जाएगा सर्टिफिकेट
इस ट्रेंनिंग में जाने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 100 रुपए खर्च करने होंगे. इसके साथ ही इस ट्रेंनिग के लिए आपको 6,500 रुपए खर्च करने होंगे. इस ट्रेंनिग को पूरा करने के बाद आपको सरकार की ओर से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप आसानी से चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ये डॉक्युमेंट लेकर जाएं
ट्रेनिंग में जाने के लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का डॉक्युमेंट और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा.