क्रिसमस के मौके पर इस बार साउथ दिल्ली के अंसल प्लाजा मॉल में एक नायाब किस्म के फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. 23-25 दिसंबर तक तीन दिनों तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में हर उम्र वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हुए अलग-अलग ज़ोन बनाए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मसलन “हडसन लेन”, दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस की याद दिलाते हुए इस लेन में ऐसे ही फूड के स्टॉल लगाए गए. 

The BYOH फूड फेस्टिवल का आयोजन Gossip Ki Galliyan.com द्वारा किया गया. दुनिया की मशहूर कॉफी चेन स्टारबक्स ने पहली बार किसी फूड फेस्टिवल में हिस्सा लिया. स्टारबक्स ने यहां कॉफी के कई फ्लेवर लॉन्च किए, जिनका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. 

दिल्ली के लज़ीज व्यंजनों के लिए मशहूर चांदनी चौक और जामा मस्जिद की झलक भी फूड फेस्टिवल में देखने मिली. इसी तरह से क्लब लेन, पॉपअप लेन, पबजी लेन नाम से कई ज़ोन बनाए गए. फूड फेस्टिवल में आए लोगों के लिए खाने के साथ मनोरजंन का भी खास ख्याल रखा गया. 

तीन दिन चले इस फेस्टिवल में दिल्ली के मशहूर डीजे सुमित सेठी, बरखा कौल, मशहूर पंजाबी गायक सुखी, जस्सी गिल और बब्बल राय जैसे कलाकारों अपने कार्यक्रम पेश किए. 

BYOH यानी (Bring your own hunger) की प्रेक्षा सिंह ने बताया कि इस फेस्टिवल में कई नामी कंपनियों ने अपने उत्पाद लॉन्च किए.