Funding Winter के चलते बंद हुआ एक और Startup, कंपनी बोली- 'हम फिर से लौटेंगे, हार नहीं मानेंगे'
स्पिरिचुअल टेक स्टार्टअप My Tirth India ने सोमवार को बिजनेस बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि वह अपना बिजनेस फंडिंग ना मिल पाने की वजह से बंद कर रही है.
स्पिरिचुअल टेक स्टार्टअप My Tirth India ने सोमवार को बिजनेस बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि वह अपना बिजनेस फंडिंग ना मिल पाने की वजह से बंद कर रही है. हालांकि, कंपनी ने बाद में एक पोस्ट करते हुए यह भी साफ किया कि बिजनेस को हमेशा के लिए बंद नहीं किया गया है, बल्कि अस्थाई तौर पर बंद किया गया है.
माई तीर्थ इंडिया तमाम श्रद्धालुओं को देश भर के अलग-अलग तीर्थ स्थलों के दर्शन करने की सर्विस देता है. यह स्टार्टअप एक ही प्लेटफॉर्म पर मंदिर, पुजारी, होटल, ट्रैवल एजेंट, एस्ट्रोलॉजर, आयुर्वेद और योगा को लेकर आया है.
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ इंद्रनील दासगुप्ता ने कहा- हमने तमाम शहरों और गांवों में जितना हो सकता था, उतना रोजगार पैदा करने की कोशिश की. इसके लिए हमने उनके कल्चर, परंपराएं और हेरिटेज को सबके सामने लाने की कोशिश की. लेकिन हमें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि हमारे मेंटर और प्रमुख शेयरहोल्डर की अचानक मौत के बाद पैसों की कमी के चलते हमें अपना ऑफिस बंद करना पड़ रहा है.
अस्थाई रूप से बंद हुआ है बिजनेस
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
कंपनी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि उसका बिजनेस अस्थाई रूप से बंद हुआ है, ना कि हमेशा के लिए. कंपनी का कहना है कि हमने कंपनी को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है, क्योंकि यह हमारे लिए कोई स्टार्टअप नहीं बल्कि जीवन है और जब तक हम जिंदा हैं, हम हार नहीं मानेंगे.
यह हमारे सभी फ्रैंचाइजी, ग्राहकों और कर्मचारियों को आश्वस्त करने के लिए है कि हम अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हमारे कार्यालय किसी भी सहायता के लिए खुले रहेंगे और पहले की तरह काम करते रहेंगे. यह सिर्फ फंड की कमी के कारण है कि हम नए संचालन को रोक रहे हैं जब तक कि हम कोई समाधान नहीं ढूंढ लेते.
सुब्रत रॉय की मौत के बाद हुई दिक्कत
इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी. कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर और मेंटर सहारा के मालिक सुब्रत रॉय थे, जिनकी मौत के बाद कंपनी को फंडिंग की दिक्कत हो गई है. मौजूदा वक्त में कंपनी के प्रमुख मेंटर अनूप जलोटा हैं. कंपनी ने लखनऊ, वाराणसी, कोलकाता और नोएडा जैसी जगहों पर स्पिरिचुअल शोरूम भी खोले थे. इतना ही नहीं, ये कंपनी अगरबत्ती, धूप, पूजा सामग्री और मूर्तियों जैसे स्पिरिचुअल प्रोडक्ट भी बेचती है.
04:28 PM IST