Shark Tank India का चौथा सीजन 6 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी लोग इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच शार्क टैंक इंडिया की शुरुआत से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं. इससे जुड़ा ताजा अपडेट ये है कि इस बार आपको जज के पैनल में वीबा (Veeba) के फाउंडर विराज बहल (Viraj Bahl) भी दिखेंगे. 

जानिए क्या है शार्क टैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मंच है, जिस पर तमाम स्टार्टअप आकर वहां मौजूद जज को फंडिंग के लिए पिच करते हैं. जिन जज को आइडिया पसंद आता है, वह फंडिंग के लिए बोली लगाते हैं. अगर स्टार्टअप फाउंडर और जज के बीच सहमति बन जाती है तो स्टार्टअप को फंडिंग मिल जाती है. इस मंच पर आने के बाद स्टार्टअप को पब्लिसिटी भी मिलती है, जिससे उनका बिजनेस बढ़ता है.

कौन-कौन होंगे इस बार जज?

इस बार अभी तक जो भी नाम सामने आए हैं, उनके अनुसार अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल और रितेश अग्रवाल इस सीजन में जरूर होंगे. इनके अलावा इस बार स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल भी शार्क टैंक इंडिया में नए जज की तरह आ रहे हैं. सबसे नया चेहरा हैं वीबा के फाउंडर विराज बहल.

कौन-कौन से जज हैं बाहर?

विनीता सिंह और अमित जैन अभी तक किसी भी प्रोमो में नहीं दिखे हैं. वहीं दीपिंदर गोयल इस बार के सीजन में शायद नहीं होंगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार शार्क टैंक इंडिया को जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टीवी शो के साथ हुई डील में यह भी तय हुआ है कि दीपिंदर गोयल सीजन में जज की तरह नहीं दिखेंगे.  

कौन करेगा शो को होस्ट?

इस सीजन को कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर साहिबा बाली होस्ट करेंगे. इसकी जानकारी शार्क टैंक इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए दी थी. शार्क टैंक इंडिया ने वीडियो पोस्ट में लिखा था- 'मंच तैयार है! #SharkTankIndia सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही सोनी लिव पर यह शो स्ट्रीम होगा.' बता दें कि इससे पहले शार्क टैंक को कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करते थे.

क्या है इस बार की थीम?

इस बार शो की टैग लाइन है- 'सिर्फ ड्रीम जॉब नहीं, अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भागेगा इंडिया.' सोनी लिव इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो प्रोमो रिलीज किया था, उसमें दिखाया था कि एक बिजनेस माइंडेड इंसान 9 से 5 की नौकरी में फंसा हुआ है. बाद में उस शख्स को इस बात का एहसास होता है कि वह नौकरी के लिए नहीं, बल्कि बिजनेस के लिए बना है. शार्क टैंक इंडिया का प्रोमो इसी कहानी के साथ रिलीज किया गया था.