Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने जुटाई ₹20 करोड़ की Funding, शिल्पा शेट्टी ने भी लगाए हैं पैसे
Shark Tank India में आ चुके फूड ब्रांड WickedGud ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इस स्टार्टअप (Startup) ने Orios Venture Partners की अगुवाई में 20 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) जुटाया है.
Shark Tank India में आ चुके फूड ब्रांड WickedGud ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इस स्टार्टअप (Startup) ने Orios Venture Partners की अगुवाई में 20 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) जुटाया है. इस फंडिंग राउंड में Asiana Fund और मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.
मुंबई स्थित यह स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट्स को 'बेहतर आपके लिए' (better-for-you) फूड ब्रांड के रूप में पेश करता है. कंपनी इस नए निवेश का इस्तेमाल अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने, ब्रांडिंग को मजबूत करने और टीम को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए करेगी.
यह निवेश करीब एक साल बाद आया है. साल भर पहले WickedGud ने एशियाना फंड, टाइटन कैपिटल, वेंचर कैटेलिस्ट, हैदराबाद एंजल्स, डिसरप्शन फंड और अन्य प्रमुख एंजल्स से 6 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था. इस ब्रांड में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी निवेश किया हुआ है.
क्या बोले फाउंडर और सीईओ?
WickedGud का दावा है कि इसका वितरण 2,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स में है और इसका डिजिटल प्रजेंस भी मजबूत है. अब यह DMart, Zepto, Blinkit, और Instamart जैसे नए रिटेल चैनलों में विस्तार कर रहा है. इसके अलावा, स्टार्टअप अपने इंस्टेंट और कप नूडल्स में कोरियाई फ्लेवर्स पेश करने की योजना बना रहा है, जो कि वर्तमान में लोकप्रिय कुकिंग ट्रेंड्स का हिस्सा हैं.
भुमन दानी ने कहा, "पिछले छह महीनों में, रिलायंस रिटेल स्टोर्स और क्विक-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर हमारी बिक्री में शानदार वृद्धि देखी गई है, और हमारे उत्पादों को देशभर के उपभोक्ताओं से गहरी प्रतिक्रिया मिली है. DMart, Zepto, Blinkit और Instamart पर हाल ही में लॉन्च के साथ, हम रिटेल और उससे आगे के व्यापार में विशाल संभावनाओं को खोलने के लिए तैयार हैं, और साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हम भारत में खाने की आदतों को फिर से परिभाषित करें."