Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने जुटाई ₹71 करोड़ की फंडिंग, Aman Gupta ने भी इसमें लगाए हुए हैं पैसे
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके स्टार्टअप Beyond Snack ने हाल ही में 8.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये की स्टार्टअप फंडिंग (Startup Funding) उठाई है.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके स्टार्टअप Beyond Snack ने हाल ही में 8.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये की स्टार्टअप फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व 12 Flags Group ने किया है. इस राउंड में जापान की वेंचर कैपिटल फर्म Enrission India Capital ने भी हिस्सा लिया है.
इसके अलावा Faad Network और Nab Ventures जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी इस राउंड में पैसे लगाए हैं. फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमालबिजनेस को बढ़ाने, प्रोडक्ट इनोवेशन और सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.
बियॉन्ड स्नैक के फाउंडर मनस मधु (Manas Madhu) के अनुसार कंपनी की 50% कमाई रिटेल से आ रही है. इस तरह कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन पहले की तुलना में काफी मजबूत हो गया है और इसकी वजह से आगे भी रिटेल में ग्रोथ देखने को मिलेगी.
मौजूदा वक्त में कंपनी महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में 20 हजार रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है. अब कंपनी का ध्यान उत्तरी और पश्चिमी राज्यों के साथ ही कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में विस्तार करने पर है.
मनस मधु के अनुसार, बियॉन्ड स्नैक लगभग 200 किसानों के साथ काम कर रही है और वह अपने इन किसानों के साथ रिश्तों को और मजबूत करने की योजना बना रही है. साथ ही कंपनी का मकसद इसे भी बढ़ाने का है.
बियॉन्ड स्नैक की शुरुआत 2020 में मनस मधु, ज्योति राजगुरु और गौतम राघुरामन ने की थी. यह कंपनी कई फ्लेवर के केले के चिप्स बनाती है, जिन्हें हाई क्वालिटी वाली चीजों से तैयार किया जाता है. साथ ही इनमें कृत्रिम रंग या सिंथेटिक फ्लेवर का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है.