Shark Tank India-4: शो पर पहुंचा क्विक कॉमर्स का सबसे बड़ा आइसक्रीम ब्रांड! अमन ने विनीता-अनुपम से छीनी डील
शार्क टैंक में अब तक बहुत सारे आइसक्रीम वाले स्टार्टअप आ चुके हैं, लेकिन शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक खास स्टार्टअप (Startup) आया. यह आइसक्रीम स्टार्टअप तो नया है, लेकिन इसके फाउंडर का परिवार पिछले 50 सालों से अप्सरा आइक्रीम ब्रांड के साथ इस बिजनेस में है.
शार्क टैंक में अब तक बहुत सारे आइसक्रीम वाले स्टार्टअप आ चुके हैं, लेकिन शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में एक खास स्टार्टअप (Startup) आया. यह आइसक्रीम स्टार्टअप तो नया है, लेकिन इसके फाउंडर का परिवार पिछले 50 सालों से अप्सरा आइक्रीम ब्रांड के साथ इस बिजनेस में है. शार्क टैंक में आए इस स्टार्टअप का नाम है GoZero. इसकी शुरुआत मुंबई के किरन जयंत शाह ने 2022 में की थी. पीयूष ने कहा कि वह पहले से ही उनकी आइसक्रीम खाते हैं.
किरन पहले विदेश में नौकरी करते थे, लेकिन 2014 में वह वापस भारत आ गए और अपने परिवार के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे. उन्होंने ग्राहकों की जरूरत को समझा और फैमिली बिजनेस को 1 स्टोर से 100 स्टोर तक पहुंचाया. साथ ही यह भी समझा कि आज के वक्त में ग्राहक हेल्थ को लेकर भी काफी जागरूक है. यही वजह है कि उन्होंने गोजीरो नाम से एक अलग ब्रांड शुरू किया. इस ब्रांड के तहत वह 30 से भी ज्यादा फ्लेवर की आइसक्रीम बनाते हैं. इनका 70 फीसदी रेवेन्यू क्विक कॉमर्स से आता है, जहां आइसक्रीम की कैटेगरी में इस स्टार्टअप का नंबर-1 होने का दावा है.
53 सालों से आइसक्रीम बिजनेस कर रहा परिवार
1971 में अप्सरा आइसक्रीम नाम से उनके परिवार ने एक बिजनेस शुरू किया. 2006 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, उसके बाद विप्रो में काम किया. 2009-11 के दौरान उन्होंने आईआईएम लखनऊ से पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने प्रॉक्टर एंड गैंबल के साथ भी काम किया. इसके बाद वह सिंगापुर चले गए, जहां पर उन्होंने 3 साल काम किया. उसके बाद 2014 में वह भारत वापस आए और आइसक्रीम बिजनेस में लग गए. 2022-21 में देखा कि लोग शुगर फ्री आइसक्रीम पसंद करने लगे हैं.
हर महीने कमा रहे करीब 3 करोड़!
आइसक्रीम का मार्केट करीब 30 हजार करोड़ रुपये का है. इसमें शुगर फ्री आइसक्रीम का मार्केट 1000 करोड़ रुपये के करीब है, जो हर साल 30 फीसदी से ग्रो कर रहा है. किरन का दावा है कि भारत में हर साल 3600 करोड़ रुपये की आइसक्रीम बिक रही है. इस स्टार्टअप ने 2022-23 में 2.5 करोड़ रुपये की सेल की. वहीं 2023-24 में स्टार्टअप की सेल 11.1 करोड़ रुपये हो गई. वहीं 2024-25 में इस स्टार्टअप की सेल अभी तक 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और इस साल 33 करोड़ रुपये का बिजनेस होने का अनुमान है. हालांकि, कंपनी अभी नुकसान में है, प्रॉफिटेबल नहीं है.
फाउंडर ने मांगी 100 करोड़ की वैल्युएशन
अपने स्टार्टअप के लिए फाउंडर ने 100 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 1 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये फंडिंग का ऑफर दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह दो फंडिंग राउंड कर चुके हैं. पहला फंडिंग राउंड जनवरी 2023 में किया, जिसमें 8.5 करोड़ रुपये जुटाए. वहीं जनवरी 2024 में उन्होंने 12 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई.
अमन गुप्ता ने जीती डील
इस डील से कुणाल और पीयूष आउट हो गए. वहीं विनीता ने 0.79 फीसदी के बदले 50 लाख रुपये देने का ऑफर दिया. साथ ही 12 फीसदी की ब्याज दर पर 3 साल के लिए 50 लाख का कर्ज ऑफर किया. वहीं अनुपम ने 5 फीसदी के बदले 2 करोड़ रुपये ऑफर किए, लेकिन एक कंडीशन ये रखी कि अगला राउंड 10 करोड़ का होना चाहिए. इसके बाद अमन ने 2 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया, जिस पर किरन ने काउंटर करते हुए 1.5 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया, जिस पर डील पक्की हो गई.