स्टार्टअप्स (Startups) के लिए केवल आमंत्रण-आधारित प्लेटफॉर्म, SCOPE ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसने अमेरिका में एसेट मैनेजमेंट लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. साथ ही कंपनी ने अपनी एसेट मैनेजमेंट शाखा को मजबूत करने के लिए 90 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि भी प्राप्त की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अनुसार, यह उपलब्धि SCOPE की निवेश क्षमताओं के रणनीतिक विस्तार को दिखाती है, जिससे उसे सीधे एसेट का प्रबंधन करने और अमेरिकी बाजार में मौजूदगी को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. बता दें कि यह प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स, निवेशक और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को आपस में मिलाता है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी को मिले फंड का इस्तेमाल फर्म की निवेश रणनीतियों को आगे बढ़ाने में किया जाएगा. इस फंड की मदद से कंपनी अपने बिजनेस को तेजी से फैलाने पर फोकस कर रही है. कंपनी ने इस साल जनवरी में पार्टनर्स वैल्यू फंड से लगभग 6 मिलियन डॉलर जुटाए थे, ताकि अमेरिकी बाजार में विस्तार किया जा सके और स्टार्टअप इकोसिस्टम में और अधिक वृद्धि की जा सके.

क्या बोले कंपनी के फाउंडर?

SCOPE के फाउंडर और सीईओ अप्पाला सैकिरन ने एक बयान में कहा, "यह उपलब्धि न केवल हमारी निवेश क्षमताओं को बढ़ाती है, बल्कि फिनटेक और गेमिंग जैसे सेक्टर्स में भी इनोवेटिव स्टार्टअप का समर्थन करने के हमारे कमिटमेंट को भी मजबूत करती है." 

SCOPE ने कैलिफोर्निया एडवाइजर एक्ट 1940, सेक्शन 275 के तहत एसेट मैनेजमेंट लाइसेंस हासिल किया है, जिससे यह संस्थागत निवेशकों, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल और फैमिली ऑफिस सहित ग्राहकों के डायवर्स पोर्टफोलियो को कंप्रिहेंसिव एसेट मैनेजमेंट सेवाएं देने में सक्षम हो गया है. लाइसेंस के साथ, कंपनी खुद को अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने की योजना बना रही है.