Royal Enfield के पूर्व CEO हुए Zetwerk में शामिल, लीडरशिप को करेंगे मजबूत, 4 दशकों का है एक्सपीरियंस
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया के एक बड़े बाज़ार के रूप में स्थापित ज़ेटवर्क (Zetwerk) ने आज अपने निदेशक मंडल में विनोद कुमार दासारी को शामिल करने की घोषणा की.
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनिया के एक बड़े बाज़ार के रूप में स्थापित ज़ेटवर्क (Zetwerk) ने आज अपने निदेशक मंडल में विनोद कुमार दासारी को शामिल करने की घोषणा की. दासारी के पास ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को आगे बढ़ाने और बड़े स्तर तक ले जाने का लगभग चार दशकों का अनुभव है. वह रॉयल एनफील्ड में भी सीईओ रह चुके हैं.
जेटवर्क के बोर्ड में दासारी ऐसे समय में शामिल हुए हैं, जब कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, रिन्यूवेबल्स और इंडस्ट्रियल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से तेजी से बढ़ रही है. उनकी कामयाबी का लंबा इतिहास है और वह जेटवर्क की लीडरशिप टीम को बेहतरीन मार्गदर्शन और रणनीतिक समझ देंगे. वह 1 जुलाई, 2024 से जेटवर्क के बोर्ड में शामिल हो गए हैं.
उनकी नियुक्ति पर जेटवर्क के सह-संस्थापक और सीईओ अमृत आचार्य ने कहा, "हमें जेटवर्क के निदेशक मंडल में विनोद दासारी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. मैन्युफैक्चरिंग की मुश्किलों को अच्छी तरह समझने के साथ उनके लीडरशिप के अनुभव से जेटवर्क को लगातार आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी. हमें पूरा यकीन है कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दासारी की समझ बहुत काम आएगी."
जेटवर्क के नवनियुक्त बोर्ड सदस्य विनोद कुमार दासारी ने कहा, “मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं जेटवर्क के बोर्ड में शामिल होने के साथ एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बना हूं जो मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में इनोवेशन की अगुवा है. जेटवर्क का अनूठा प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता वाकई प्रभावशाली है. मैं कंपनी की प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर जेटवर्क की महत्वाकांक्षी सोच में योगदान देने की पूरी उम्मीद करता हूँ."
दासारी फिलहाल निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल में बतौर ऑपरेटिंग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2019 से 2021 तक रॉयल एनफील्ड के सीईओ के रूप में भी काम किया है, जहाँ उन्होंने इस प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड के वैश्विक विस्तार और प्रोडक्ट इनोवेशन की अगुवाई की. रॉयल एनफील्ड से पहले, उन्होंने अशोक लेलैंड में सीईओ और प्रबंध निदेशक समेत कई अहम पदों पर काम किया है. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने अशोक लेलैंड को एक कुशल और अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निर्माता के रूप में परिवर्तित करने में अहम भूमिका निभाई.
दासारी के व्यापक अनुभव में कमिंस इंडिया और टिमकेन कंपनी में लीडरशिप की अहम भूमिकाएं भी शामिल हैं, जहाँ उन्होंने मैन्यूफ़ैक्चरिंग ऑपरेशंस, रणनीति और बिज़नेस डेवलपमेंट में अपनी विशेषज्ञताओं को और बढ़ाया.
विनोद कुमार दसारी ने जेटवर्क के निदेशक मंडल को और मजबूती दी है. वह एक ऐसी टीम में शामिल हुए हैं जिसमें संजीव रंगरस (पूर्व डिवीजनल सीईओ, आईटीसी एग्री बिजनेस) जैसे उद्योग के दिग्गज, प्रयांक स्वरूप (पार्टनर, एक्सेल), शैलेश लखानी (प्रबंध निदेशक, पीक XV पार्टनर्स), वैभव अग्रवाल (लाइटस्पीड) जैसे निवेशक और जेटवर्क के सह-संस्थापक श्रीनाथ रामकृष्णन और अमृत आचार्य शामिल हैं. उनका व्यापक अनुभव और बेहतरीन लीडरशिप एक अहम संपत्ति साबित होगी, क्योंकि जेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफ़ैक्चरिंग में लगातार नए बदलाव ला रहा है.