आज के वक्त में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में ईवी सेक्टर में तमाम संभावनाएं पैदा हो रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि दो ईवी ब्रांड ने एक दूसरे से स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप कर ली है. बता दें कि स्ट्रेटेजिक पार्टनर के तहत सिर्फ प्रॉफिट शेयरिंग नहीं होती है, बल्कि एक दूसरे की मदद भी की जाती है, जिससे पार्टनर का बिजनेस बढ़ सके. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुके Revamp Moto ने मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टोर BLive के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप की मदद से Revamp Moto को हैदराबाद से शुरू होकर पूरे देश में रिटेल मार्केट (Retail Market) में अपनी मौजूदगी दर्ज करने में मदद मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के बयान के मुताबिक Revamp Moto इस पार्टनरशिप की मदद से पूरे देश के रिटेल मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई कर सकेगी. पार्टनरशिप के तहत  BLive अपने रिटेल स्टोर पर Revamp Moto के RM Buddie 25 और RM Mitra ईवी मॉडल्स को रखेगी. यह मॉडल पूरे देश में खासकर टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में ब्रांड की पहुंच बनाएगा. BLive की तरफ से Revamp Moto को मार्केट रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे बिजनेस तेजी से बढ़ेगा. 

BLive के सीईओ और को-फाउंडर Samarth Kholkar ने कहा- 'हम Revamp Moto के साथ हाथ मिलाकर काफी उत्साहित हैं, जिसने अपने इनोवेटिव और हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स से ईवी मार्केट में एक अलग पहचान बनाई है. यह पार्टनरशिप Revamp Moto को तेजी से देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में मदद करेगी और इससे BLive का मार्केट भी बढ़ेगा.'

शार्क टैंक इंडिया में भिड़ गए थे शार्क

Revamp Moto जब शार्क टैंक इंडिया में आया था, तो उसमें पैसा लगाने के लिए शार्क आपस में भिड़ गए थे. इस स्टार्टअप की शुरुआत Jayesh Tope, Pushkaraj Salunke और Pritesh Mahajan ने साल 2020 में की थी. शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में वह फंडिंग के लिए आए थे और 1 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. शार्क अश्नीर ग्रोवर ने उन्हें एक ऑफर दिया. वहीं अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने मिलकर उन्हें दूसरा ऑफर दिया. इस ईवी कंपनी में निवेश करने के लिए शार्क के बीच भिडंत हो गई थी. अपनी इक्विटी कम करते-करते अमन और अनुपम सिर्फ 1.5 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये देने को राजी हो गए. वहीं अश्नीर ग्रोवर ने गेम ही बदल दिया और 1.25 फीसदी के बदले 1 करोड़ देने का ऑफर दिया. शार्क के बीच भिड़ंत देखकर नमिता थापर ने तो यहां तक बोल दिया था कि 'ये तो सास-बहू शो हो गया है.' हालांकि, फाउंडर्स ने अमन और अनुपम के ऑफर को चुना और डील क्लोज की.