बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के हेल्थ और न्यूट्रिशन ब्रांड SuperYou ने Zerodha के को-फाउंडर्स नितिन कामथ और निखिल कामथ से फंडिंग हासिल की है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कंपनी ने कितनी फंडिंग उठाई है. Zerodha की वेंचर कैपिटल शाखा Rainmatter ने इस निवेश के जरिए SuperYou को भारत में सस्ती, प्रोटीन से भरपूर खाद्य उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद करने का समर्थन किया है.

भारत में पहली बार लॉन्च हुए प्रोटीन वेफर बार्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में SuperYou ने भारत के पहले प्रोटीन वेफर बार्स लॉन्च किए हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो पोषण से भरपूर और सुविधाजनक खाद्य विकल्पों की तलाश में रहते हैं. SuperYou ने अपने लॉन्च के 48 घंटे के भीतर लगभग 2.5 लाख यूनिट्स बेचीं, जो Zepto और Blinkit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध थे.

इस लॉन्च को रणवीर सिंह के मार्केटिंग कैंपेन के साथ प्रमोट किया गया, जिसमें उन्होंने खुद कहा, "अब मेरी सप्लाई आपकी है". इस संदेश के माध्यम से उन्होंने अपने व्यक्तिगत योगदान को और मजबूत किया.

रणवीर सिंह ने कहा, “SuperYou सिर्फ एक ब्रांड नहीं है, यह एक आंदोलन है. मैं हमेशा जीवन को पूरी ऊर्जा के साथ जीने और जो भी करता हूं उसमें अपना बेस्ट देने में विश्वास करता हूं. SuperYou के साथ, मैं इस भावना को सभी के साथ साझा करना चाहता हूं. ये प्रोटीन वेफर बार्स बस शुरुआत हैं. हम जो कर रहे हैं वह क्रांतिकारी है और मैं उत्साहित हूं कि यह लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा."

इस ब्रांड ने हाल ही में प्रोटीन वेफर बार लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि ये वेफर बार स्वाद और सेहत का बेहतरीन मिश्रण हैं. कंपनी के अनुसार इसमें 10 ग्राम प्रोटीन और 3 ग्राम फाइबर है, जबकि कोई भी ऐडेड शुगर नहीं है. इन वेफर बार का मकसद हर उम्र के लोगों को स्वादिष्ट और सेहतमंद स्नैक का विकल्प देना है.

क्या है SuperYou?

SuperYou में वेंचर बिल्डर फर्म Think9 Consumer ने पैसे लगाए हैं. SuperYou में फर्मेंटेड यीस्ट प्रोटीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो प्रोटीन को और अधिक सुलभ बनाता है. ब्रांड के चार खास फ्लेवर्स हैं, जो चॉकलेट, चॉको-पीनट बटर, स्ट्रॉबेरी क्रीम और एक अलग तरह का चीज़ फ्लेवर हैं.

प्रोटीन की पहुंच को आसान बनाना है मकसद

SuperYou का मकसद भारत के प्रोटीन बाजार को नया रूप देना है और इसे हर किसी के लिए मजेदार और सुलभ बनाना है. ब्रांड ने अगले 18-24 महीनों में 40-50 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने अगले 5 सालों में 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा, ब्रांड के पास प्रोटीन पाउडर, बिस्किट्स और ब्रेकफास्ट सीरियल्स जैसी नई प्रोडक्ट रेंज लाने की योजना भी है.

निकुंज बियानी ने कहा, "रणवीर सिंह एक पावरहाउस और ऊर्जा से भरपूर इंसान हैं—वह जीवन को केवल जीते नहीं हैं, बल्कि उसे पूरी ताकत से जीते हैं. यही स्पिरिट हम चाहते हैं कि SuperYou में दिखे. हम चाहते हैं कि SuperYou हर किसी के लिए एक बढ़िया बूस्ट बने जो बड़ा, बोल्ड और जीवन से भरा हुआ होना चाहता है."