Proptech startup Altre ने प्री सीरीज ए राउंड के तहत 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.2 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह पैसे इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (Institutional Investors) से मिले हैं. यह एक B2B कंपनी है, जो कमर्शियल रीयल एस्टेट (Commercial Real Estate) के लिए मार्केटप्लेस है. यह भारत का पहला डिजिटल ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म (Digital Brokerage Platform) है, जो पूरे देश में अपनी सेवा मुहैया कराता है. फंडिंग (Startup Funding) से मिले पैसों का इस्तेमाल कर के कंपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाएगी और अपनी टीम को पूरे देश में बढ़ाएगी. 

ट्रांजेक्शन टाइम हुआ 80% कम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की सीईओ और फाउंडर Shweta Sawhney ने कहा- 'इस प्लेटफॉर्म की वजह से ट्रांजेक्शन टाइम करीब 80 फीसदी तक कम हो गया है, जो कंपनियों के लिए एक बहुत बड़े फायदे वाली बात है. हमने पूरे देश की इन्वेंट्री वेबसाइट पर जोड़ दी हैं और हमारे मार्केटप्लेट के जरिए देशभर की कंपनियां डिजिटल तरीके से ही ट्रांजेक्शन कंप्लीट कर सकती हैं.'

20 साल का अनुभव है श्वेता साहनी को

रीयल एस्टेट दिग्गज Shweta Sawhney को इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टिंग स्पेस में 20 साल से भी ज्यादा का अनुभव है. वह JLL, C&W और Savills में लीडरशिप पोजीशन में रह चुकी हैं. अब उन्हें देश का पहला ऐसा डिजिटल ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बनाया है, जो कमर्शियल रीयल एस्टेट के लिए है.

2000 प्रॉपर्टी हैं इस पर लिस्टेड

Altre की तरफ से तमाम कैटेगरी में रीयल एस्टेट की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है. यह कंपनी एक स्टार्टअप से लेकर एक बड़ी कंपनी तक को अपनी सेवा दे रही है. कंपनी का बिजनेस बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और मुंबई में है. इस प्लेटफॉर्म पर अभी करीब 2000 प्रॉपर्टीज लिस्टेड हैं.