PM to interact with Startups on 15th January: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार्टअप्स के साथ 15 जनवरी को मीटिंग करेंगे. स्टार्टअप कारोबारी पीएम के सामने छह विषयों पर प्रजेंटेशन भी देंगे. यह इंटरेक्शन देश में स्टार्टअप इको-सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की लगातार कोशिशों का हिस्सा है. शनिवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्टार्टअप कारोबारियों से ये बातचीत की जाएगी. इसमें इनोवेशन से राष्ट्रीय जरूरत को पूरा करने पर होगा जोर दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स होंगे शामिल

कृषि, हेल्थ, स्पेस, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप इस बातचीत में हिस्सा लेंगे. 150 से ज्यादा स्टार्टअप को छह वर्किंग ग्रुप में बांटा गया है. जिनमें ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, भविष्य की तकनीक, निर्माण में चैंपियन बनाना और सतत विकास आदि शामिल हैं. बातचीत का उद्देश्य यह समझना है कि देश में इनोवेशन पर जोर देकर स्टार्टअप किस तरह राष्ट्रीय जरूरतों के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10 से 16 जनवरी तक आयोजन    

आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम का आयोजन 10 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन DPIIT, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल लॉन्च की छठी वर्षगांठ का प्रतीक है.

पीएमओ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्टार्टअप की क्षमता में पूरा विश्वास रखते हैं. सरकार ने स्टार्टअप के विकास और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बेतर माहौल देने का काम किया है. इसका देश में स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर काफी असर पड़ा है.