Deepinder Goyal से पिता ने कहा था- 'जानता है तेरा बाप कौन है?' पीएम मोदी ने उनकी पोस्ट पर किया कमेंट, वरुण अलघ को भी सराहा
हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विशेष संपर्क अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत 20 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में डिजिटल रिवॉल्यूशन को सेलिब्रेट किया गया.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विशेष संपर्क अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत 20 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में डिजिटल रिवॉल्यूशन को सेलिब्रेट किया गया. इस इवेंट में बहुत सारे स्टार्टअप (Startup) फाउंडर्स, टेक इनोवेटर्स, आईटी प्रोफेशनल्स और कई दिग्गज लोग आए. इसी में मामाअर्थ को को-फाउंडर वरुण अलघ (Varun Alagh) और जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) भी पहुंचे थे.
'जानता है तेरा बाप कौन है?'
इसी क्रार्यक्रम के दौरान दीपिंदर गोयल ने कहा कि करीब 16 साल पहले जब उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने की सोची थी तो उनके पिता बोले- जानता है तेरा बाप कौन है? दरअसल, वह ये कहना चाहते थे कि दीपिंदर स्टार्टअप शुरू नहीं कर सकते हैं. इस पर पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'आज के भारत में किसी का सरनेम मायने नहीं रखता है. जो मायने रखता है, वह है हार्डवर्क. दीपिंदर गोयल, आपकी जर्नी काफी प्रेरणा देने वाली है. यह युवाओं को अपने आंत्रप्रेन्योरशिप के सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करता है. हम स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने के लिए सही मौके देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
वरुण अलघ की बात पर किया कमेंट
वरुण अलघ ने इवेंट में बोलते हुए कहा- 'मैं और मेरी पत्नी गज़ल, हम दोनों ही मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आते हैं. 2016 में हमने अपने नौकरियां छोड़कर मामाअर्थ की शुरुआत की, जिस साल स्टार्टअप इंडिया की भी शुरुआत हुई थी. अब 7 सालों में हमारी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है और हम करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं.'
वरुण की इस बात का वीडियो हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि मिडिल क्लास से आने के बावजूद उन्होंने बिजनेस किया. उन्होंने यह भी लिखा कि आज के वक्त वह 10 हजार लोगों को रोजगार देते हैं. अगले 5 सालों में वह और ज्यादा नौकरियां पैदा करने, क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने और रिसर्च करने पर फोकस करेंगे.
इस पर पीएम मोदी ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे ही अच्छा काम करते रहो और अपनी सफलता दूसरों को प्रेरित करते रहो वरुण. हमारी सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देती है और वेल्थ क्रिएशन पर ध्यान देती है. हम पूरे देश के युवाओं की एनर्जी पर बहुत गर्व करते हैं, खासकर टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में.