अब एक और Startup अपना बेस सिंगापुर से शिफ्ट कर रहा भारत, जानिए कौन-कौन कर चुका है ऐसा
हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपना बेस सिंगापुर (Singapore) से भारत शिफ्ट करने का ऐलान किया था. अब खबर आ रही है कि एक अन्य स्टार्टअप Pine Labs को भी सिंगापुर की एक कोर्ट से अपना बेस भारत शिफ्ट करने की मंजूरी मिल गई है.
हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपना बेस सिंगापुर (Singapore) से भारत शिफ्ट करने का ऐलान किया था. अब खबर आ रही है कि एक अन्य स्टार्टअप Pine Labs को भी सिंगापुर की एक कोर्ट से अपना बेस भारत शिफ्ट करने की मंजूरी मिल गई है. कोर्ट की मंजूरी के तहत यह स्टार्टअप (Startup) अपनी वहां की यूनिट को भारत की यूनिट में मिला सकता है और साथ ही सिंगापुर के अपने सारे असेट्स और प्रॉपर्टी भारत में शिफ्ट कर सकता है.
Pine Labs की तरफ से बहुत सारे प्रोडक्ट और सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं. यह कंपनी अपने मर्चेंट्स को क्लाउड से कनेक्टेड प्वाइंट ऑफ सेल मशीन ऑफर करती है और वर्किंग कैपिटल भी देती है. इस कंपनी में Peak XV, Fidelity, Invesco, Temasek, PayPal और Alpha Wave जैसे निवेशकों ने पैसे लगाए हुए हैं. बता दें कि अभी इस स्टार्टअप का वैल्युएशन करीब 5 अरब डॉलर बताया जा रहा है.
सिंगापुर भागते हैं बहुत सारे स्टार्टअप
बहुत सारे स्टार्टअप (Startup) अपना डोमिसाइल (Domicile) या यूं कहें कि रजिस्ट्रेशन सिंगापुर में कराते ही इसलिए हैं, ताकि उन्हें टैक्स (Tax) का फायदा मिल सके. सिंगापुर में रजिस्टर होने वाली कंपनियों को टैक्स बचाने से लेकर ईज ऑफ डूईंग बिजनेस तक कई तरह के फायदे मिलते हैं.
फ्लिपकार्ट भी शिफ्ट करेगा बेस
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपना डोमिसाइल सिंगापुर (Singapore) से शिफ्ट कर के भारत लाने की प्लानिंग कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि फ्लिपकार्ट को तगड़ा टैक्स चुकाना होगा, जो यहां के नियमों के हिसाब से उस पर बनता है.
फोनपे शिफ्ट कर चुका है बेस
फोनपे (PhonePe) भी फ्लिपकार्ट ग्रुप से पूरी तरह अलग होते हुए 2022 में ही भारत में शिफ्ट हो चुका है. बता दें कि जब फोनपे भारत में शिफ्ट हुआ था, तो उसके निवेशकों को भारत सरकार को भारी टैक्स चुकाना पड़ा था.
ये कंपनियां भी शिफ्ट करना चाहती हैं अपना बेस
मौजूदा वक्त में बहुत सारे स्टार्टअप हैं,जो भारत से बाहर रजिस्टर्ड हैं. अब वह भी धीरे-धीरे अपना बिजनेस भारत में शिफ्ट करना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार KreditBee, Razorpay, Meesho और Zepto जैसे स्टार्टअप आने वाले दिनों में अपना बेस भारत शिफ्ट कर सकते हैं. बता दें कि Groww ने हाल ही में अमेरिका से अपना बेस भारत में शिफ्ट किया है.