हर महीने करनी है मोटी कमाई तो शुरू करें यह बिजनेस, DHONI की तरह आप भी हो जाएंगे मालामाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 16, 2021 09:45 PM IST
अगर आप कोई नया बिजनेस को स्टार्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कई बातों का ख्य़ाल रखना चाहिए. 8 से 9 घंटे के ऑफिस काम से आजादी पाने के लिए भी कई बार लोग बिजनेस में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं लेकिन यह काम उतना आसान भी नहीं है. इसलिए कोई भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह छानबीन कर लेना बेहद जरूरी रहता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
1/4
कड़कनाथ का बिजनेस फायदे का सौदा
भारत के मध्य प्रदेश राज्य के झाबुआ डिस्ट्रिक्ट में पाई जाने वाली कड़कनाथ चिकन की नस्ल की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल राज्य में कड़कनाथ चिकन से जुड़े कई सारे पोल्ट्री फार्म हैं और इन राज्य में इन चिकन की काफी मांग भी है. धीरे-धीरे कड़कनाथ मुर्गे की डिमांड देश के दूसरे राज्यों में भी तेजी के साथ बढ़ रही है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/4
कड़कनाथ चिकन फार्मिंग से मुनाफा होना पक्का
कड़कनाथ चिकन फार्मिंग बिजनेस में मुनाफा होना गारंटी की बात है. कड़कनाथ मुर्गे में भरपूर मात्रा में लौह तत्व, कैल्शियम, विटामिन बी और विटामिन सी भी पाया जाता है. यही वजह है कि इसकी मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मौजूदा समय में देश में काफी कम लोगों द्वारा कड़कनाथ चिकन का पोल्ट्री फार्म चलाया जा रहा है, ऐसे में अभी इसमें पैसा लगाने वालों को आने वाले समय में फायदा पहुंचना निश्चित है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/4
कड़कनाथ पालन में सरकार करती है मदद
कड़कनाथ मुर्गा पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. खासतौर पर छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ 53,000 रुपये जमा करने पर तीन किस्तों में 1000 चूजे, 30 मुर्गियों के शेड और छह महीने तक मुफ्त दाना उपलब्ध कराती है. इसके बाद मुर्गे को मार्केट में बेचे जाने तक इसका पूरा देखभाल भी किया जाता है. कड़कनाथ मुर्गी के चूजे का रेट 70-100 रुपये के बीच है. जबकि इसका मांस 1000 रुपये किलो तक बेचा जाता है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
4/4