Business Idea: 50 हजार में शुरू करें ₹5 लाख वाला ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, होगी लाखों में कमाई
Written By: संजीत कुमार
Tue, Jan 17, 2023 02:46 PM IST
Business Idea: देश में आयुर्वेद और योग का चलन बढ़ा है. बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज के वर्षों पुरानी पद्धति ने दुनिया भर में नाम कमाया है. क्विक रिलीफ के लिए टैबलेट/कैप्सूल आदि की मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस क्षेत्र में बढ़ा है. आयुर्वेदिक उत्पाद का आजकल जबरदस्त बाजार है. ऐसे में इस क्षेत्र में बिजनेस का बेहतर मौका बना है.
1/5
शुरू करें मेडिकेटेड ऑयल का बिजनेस
2/5
अपनी जेब से लगाएं सिर्फ 50500 रुपये
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मेडिकेटेड ऑयल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इसकी प्रोजेक्ट कॉस्ट 505000 रुपये है और प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनेरशन प्रोग्राम के तहत अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो अपनी जेब से सिर्फ 50500 रुपये लगाने होंगे, बाकी 90% आपको लोन मिल जाएगा. प्रोजेक्ट कॉस्ट में 1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड, मशीनरी-इक्विपमेंट, वर्किंग कैपिटल शामिल है. इस कॉस्ट में आप साल भर में लगभग 95500 बोतल मेडिकेटेड ऑयल तैयार कर पाएंग, जिसकी कुल कीमत 1261000 रुपये होगी.
TRENDING NOW
3/5
कितना होगा प्रॉफिट
4/5
ले सकते हैं ट्रेनिंग
5/5