हफ्ते में 70 घंटे काम नहीं आराम... इस Startup Founder ने दी सोने की सलाह, सब बोल रहे- 'कमाल का कॉन्सेप्ट है'
Written By: अनुज मौर्या
Thu, Apr 18, 2024 01:52 PM IST
आपको पिछले साल का वह वक्त तो याद ही होगा, जब इंफोसिस (Infosys) फाउंडर एनआर नायारण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने वाला बयान दिया था. उनका कहना था कि अगर भारत की ओवरऑल प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है तो युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की जरूरत है. उनके उस बयान के बाद एक बहस शुरू हो गई थी. कुछ लोग नारायण मूर्ति के पक्ष में खड़े दिख रहे थे तो कुछ उनके खिलाफ थे. इसी बीच अब एक स्टार्टअप (Startup) फाउंडर ने लोगों को हर हफ्ते 70 घंटे सोने की सलाह दे दी है.
1/5
फर्नीचर स्टार्टअप का है ये कॉन्सेप्ट
2/5
कंपनी के को-फाउंडर ने किया शेयर
TRENDING NOW
3/5
पोस्ट लिखी ऐसी कि होने की चर्चा
4/5