Startup Funding: बस इन 7 सवालों के जवाब कर लें तैयार, आपके Business में पैसे लगाने को टूट पड़ेंगे निवेशक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Sep 23, 2024 01:27 PM IST
आज के वक्त में भारत सरकार स्टार्टअप्स (Startup) को खूब प्रमोट कर रही है. यही वजह है कि बहुत सारे लोग स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं. बहुत सारे लोग तो स्टार्टअप शुरू भी कर चुके हैं. एक वक्त आता है जब हर स्टार्टअप को फंडिंग (Funding) की जरूरत पड़ती है. ऐसे में जब भी कोई स्टार्टअप एक निवेशक के पास फंडिंग लेने जाता है, तो उससे कई सवाल पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 सवालों के बारे में, जिनके जवाब आपको फंडिंग लेने जाने से पहले ही तैयार कर लेने चाहिए.
1/7
1- आपके कितने ग्राहक/यूजर्स हैं?
2/7
2- कैश पोजीशन क्या है?
स्टार्टअप्स में आपने अक्सर एक ट्रेंड ये देखा होगा कि बहुत सारे स्टार्टअप घाटे में चल रहे होते हैं. ऐसे में हर निवेशक ये समझना चाहता है कि स्टार्टअप की कैश पोजीशन क्या है. निवेशक जानना चाहते हैं कि मुनाफा हो रहा है या फिर कैश बर्न हो रहा है. इससे निवेशकों को बिजनेस का भविष्य समझने में मदद मिलती है. अगर आप नुकसान में हैं तो यह भी पूछा जाता है कि आपका बिजनेस कब तक मुनाफे में आ जाएगा. लोन और फंडिंग के बारे में भी पूछा जाता है.
TRENDING NOW
3/7
3- कितने लोगों की है टीम?
4/7
4- कितना कॉम्पटीशन?
5/7
5- यूनीक बात क्या है?
6/7