तमाम बिजनेस के लिए पैसे मुहैया कराने वाली कंपनी Peak XV के Surge ने 13 नए स्टार्टअप (Startup) के साथ कोहोर्ट-9 (Cohort-9) को जारी करने की घोषणा की है. अमेरिका स्थित अपनी मूल कंपनी सिकोइया कैपिटल से अलग होने के बाद सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया की तरफ से कोहोर्ट-9 उनकी पहली पेशकश है. इसके तहत इन स्टार्टअप को एक्सीलरेटर (Accelerator) और इनक्युबेटर (Incubator) प्रोग्राम के लिए चुना गया है और ये सभी अर्ली स्टेज स्टार्टअप (Early-Stage Startups) हैं. बता दें कि कोहोर्ट का मतलब है कुछ स्टार्टअप्स का ग्रुप, जो एक ही कैटेगरी के हों या एक ही तरह के हों. इस बार जिन स्टार्टअप्स को चुना गया है वह डीपटेक (DeepTech) यानी हाई लेवल की तकनीक और एआई (AI) पर आधारित हैं.

13 में से 7 स्टार्टअप भारत के

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Peak XV के कोहोर्ट-9 की सबसे अच्छी बात ये है कि जिन 13 स्टार्टअप्स को इसके लिए चुना गया है, उनमें से 7 भारत के हैं. चुने गए बाकी 6 स्टार्टअप्स के नाम Dozer, Horizon Quantum Computing, Mercu, Neurowyzr, Pix.ai और Relevance AI हैं. आइए जानते हैं भारत के 7 स्टार्टअप्स के बारे में.

 

स्टील्थ स्टार्टअप पर ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

क्या कहना है पीक XV का?

पीक XV की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'कोहोर्ट-9, कंपनी के लिए कई मायने में मील का पत्थर साबित होगी. पीक XV के सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया से अलग होने के बाद यह पहला कदम है. कंपनी ऑस्ट्रेलिया स्थित स्टार्टअप को शामिल करने के साथ एशिया-प्रशांत में विस्तार कर रही है.’ 

इससे कंपनी के कार्यक्रम सर्ज को बल मिलेगा. सर्ज के तहत कई स्टार्टअप ने पिछले पांच वर्षों में वित्त कोष के जरिए कुल दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए हैं. पीक XV के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा, ‘‘ हम अपने महत्वाकांक्षी संस्थापकों के साथ नवाचार में अग्रणी होने के लिए उत्सकु हैं. उभरती प्रौद्योगिकियों में नई जमीन तैयार करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर रहे हैं.’’