Oyo की बुकिंग में 37% की बढ़ोतरी, ना हिल स्टेशन ना बीच... 'राम मंदिर' के करीब रुकने के ठिकाने ढूंढ रहे लोग
नए साल की पूर्व संध्या पर ओयो (Oyo) पर भी लोगों का ट्रैफिक काफी बढ़ गया. कपंनी ने बुकिंग में 37 फीसदी की तेजी दर्ज की. बुकिंग की संख्या इस तेजी के साथ 6.2 लाख हो गई. ओयो की बुकिंग में एक नया ट्रेंड देखने को मिला. इस बार लोगों को तीर्थस्थल ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
नए साल की पूर्व संध्या पर ओयो (Oyo) पर भी लोगों का ट्रैफिक काफी बढ़ गया. कपंनी ने बुकिंग में 37 फीसदी की तेजी दर्ज की. बुकिंग की संख्या इस तेजी के साथ 6.2 लाख हो गई. कंपनी से मिले आंकड़ों के अनुसार 30-31 दिसंबर को लास्ट मिनट में 2.3 लाख बुकिंग हुईं. इसे लेकर ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक ट्वीट भी किया. ओयो की बुकिंग में एक नया ट्रेंड देखने को मिला. इस बार लोगों को तीर्थस्थल ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
ओयो के अनुसार नए साल पूर्व संध्या पर जिन शहरों में बुकिंग की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. उनमें सबसे ऊपर अयोध्या है. कंपनी के अनुसार अयोध्या में ओयो बुकिंग में 70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं गोवा के लिए बुकिंग में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि नैनीताल के लिए 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई. यानी इस बार लोगों को तीर्थस्थल ज्यादा भा रहा है.
रितेश ने लिखा- ना पहाड़, ना बीच! 80 फीसदी ज्यादा लोग आज अयोध्या में रुकने के ठिकाने ढूंढने के लिए सर्च कर रहे हैं. यह एक तगड़ी डिमांड दिखा रहा है.
रितेश अग्रवाल ने लिखा कि सिर्फ भारत से ही तेजी से बुकिंग नहीं हो रही है, बल्कि अन्य देशों से भी बुकिंग आ रही हैं. ग्लोबल लेवल पर बात करें तो सबसे ज्यादा बुकिंग इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपीन्स में देखने को मिल रही हैं. वहीं अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है. ओयो की इंडोनेशिया की टीम लोगों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.
दीपिंदर गोयल की तरह ही रितेश अग्रवाल ने भी अपने वॉर रूम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने दीपिंदर गोयल को रिप्लाई करते हुए लिखा- 'आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनकी वजह से ओयो वॉर रूम की टीम को अच्छे से खाने को मिला.'
रितेश अग्रवाल ने एक अन्य ट्वीट में माइलस्टोन अलर्ट भी दिया. उन्होंने लिखा कि साल 2023 की पूर्व संध्या के लिए ओयो से 6.20 लाख से भी अधिक बुकिंग हुईं. यह ओयो के बिजनेस में एक बड़ा मील का पत्थर है, जहां तक कंपनी पहुंच चुकी है.