होटल कारोबार से जुड़े मंच ओयो (Oyo) का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि पिछले साल कंपनी को 1286 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Aggarwal) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार को बताया कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनके अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रवाल ने लिखा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने जो सबसे बड़ी सीख ली है, वह है बातें कम करना और काम ज्यादा करना. हमारे ऑडिट किए गए परिणाम निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद प्रकाशित किए जाते हैं. शुद्ध लाभ 229 करोड़ रुपये रहा, जो मेरे पहले के अनुमान 100 करोड़ रुपये से अधिक है.’’ 

ओयो की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ओयो की समायोजित कर पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 में 215 प्रतिशत बढ़कर करीब 877 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 277 करोड़ रुपये थी.’’ वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल लागत करीब 13 प्रतिशत घटकर लगभग 4,500 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 5,207 करोड़ रुपये थी.

(भाषा से इनपुट के साथ)