हाल ही में ChatGPT बनाने वाली OpenAI ने कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया था. उसके बाद से ही कंपनी को लेकर एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. पहले सैम को निकाला और फिर उसके कुछ ही वक्त बात एक दूसरे को-फाउंडर ग्रेग ब्रोकमैन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ बनाया गया, लेकिन जैसे ही बोर्ड को पता चला कि उनकी सैम ऑल्टमैन से अच्छी दोस्ती है तो बीते रविवार उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया. वहीं सोमवार को खबर आई कि सैम ऑल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं. इस ड्रामे में एक नया मोड़ आ गया है, जिसके तहत OpenAI के करीब 500 कर्मचारियों ने इस्तीफा देने की धमकी दी है.

माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर सकते हैं कर्मचारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनएआई के कर्मचारी लगातार डिमांड कर रहे हैं कि सैम ऑल्टमैन को वापस लाया जाए. इसी बीच उन्हें खबर मिली है कि सैम माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं. अब ओपनएआई के करीब 500 कर्मचारियों ने धमकी दी है कि वह कंपनी से इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर लेंगे.

'माइक्रोसॉफ्ट में सारे कर्मचारियों के लिए है जगह!'

अगर मौजूदा वक्त की बात करें तो अभी कंपनी में करीब 770 कर्मचारी हैं. अब अगर 500 कर्मचारियों ने इस्तीफे की धमकी दी है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि करीब 65 फीसदी कर्मचारी कंपनी से इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं. कैलिफोर्निया के मीडिया Wired के अनुसार ओपनएआई  के कर्मचारियों ने बोर्ड को एक लेटर भेजा है, जिसमें लिखा है- माइक्रोसॉफ्ट ने हमें आश्वासन दिया है कि माइक्रोसॉफ्ट की नई सब्सिडियरी में ओपनएआई के सभी कर्मचारियों के लिए वैकेंसी है, क्या हमें इसे ज्वाइन कर लेना चाहिए?

चीफ साइंटिस्ट ने जताया खेद

इसी बीच ओपनएआई की चीफ साइंटिस्ट Ilya Sutskever ने सैम को निकाले जाने पर खेद जताया है. बता दें कि सैम को निकाले जाने वाले बोर्ड का हिस्सा वह भी थे. Ilya ने ट्विटर पर कहा है- मैं कभी नहीं चाहता था कि ओपनएआई को नुकसान हो. हमने साथ मिलकर जो कुछ भी बनाया, मुझे वो बहुत प्यारा है और कंपनी को एकजुट बनाए रखने के लिए मैं हर वो काम करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.

माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं सैम

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने ट्वीट करते हुए यह सूचना दी थी कि वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ जुड़ रहे हैं. नडेला ने कहा कि वह ओपनएआई के साथ अपनी पार्टनरशिप को बरकरार रखेंगे और हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि सैम के साथ-साथ ओपनएआई के दूसरे को-फाउंडर और बोर्ड के पूर्व चेयरमैन Greg Brockman भी माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं. 

सत्य नडेला ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह दोनों साथ मिलकर नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम को लीड करेंगे. यानी एक बात तो तय है कि माइक्रोसॉफ्ट कुछ नया और कुछ बड़ा करने की तैयारी में है, इसीलिए उसने दो सीनियर लोगों को अपने साथ जोड़ा है. यह भी उस वक्त हुआ है, जब ट्विटर पर ओपनएआई के साथ सैम और ग्रेग की नाराजगी देखने को मिल रही थी.

हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने सैम को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी मानना है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपनएआई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए सैम ऑल्टेमैन ने कहा था कि अब ओपनएआई को उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. उन्होंने लिखा- 'कई मायनों में आज का दिन एक अजीब अनुभव था, लेकिन इसमें सबसे अजीब तो ये है कि जिंदा रहते हुए अपने ही बारे में पढ़ रहा हूं. प्यार जताते का ये तरीका गजब है.' 

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा- 'अगर मैंने राज उगलने शुरू  किए तो चैटजीपीटी कंपनी का बोर्ड शेयरों की पूरी कीमत देने के लिए मेरे पीछे-पीछे भागेगा.'

भारतीय मूल की मीरा मुराती को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सैम को निकाले जाने के बाद कंपनी के सीईओ की कमान भारतीय मूल की मीरा मुराती को दे दी गई है और अब वह अंतरिम सीईओ की तरह काम करेंगी. वहीं इस बीच कंपनी एक स्थाई सीईओ की तलाश कर रही है. ओपनएआई के इस फैसले से कंपनी के कर्मचारी थोड़ा हैरान हैं.

वीडियो कॉल पर कहा- आपको निकाला जाता है

सैम के बाद कंपनी को को-फाउंडर और बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग ब्रोकमैन को भी कंपनी छोड़ने को कहा गया. ग्रेग ने इस बारे में ट्विटर पर लिखते हुए कहा पहले दोपहर 12 बजे के दौरान एक गूगल मीट लिंक के जरिए वीडियो कॉल हुई, जिसमें सैम को बताया गया कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है और जल्द ही इसकी खबर सार्वजनिक कर दी जाएगी. वहीं करीब 12.23 पर ग्रेग से वीडियो कॉल की गई और उसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें बोर्ड से निकाल दिया गया है.

ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि करीब 8 साल पहले उन्हीं के अपार्टमेंट से इसकी शुरुआत हुई थी. वह बोले कि सबने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर उन्हें बेहद गर्व है. उन्होंने कहा- 'तमाम वजहों के बावजूद हमनें जो भी कुछ हासिल किया है, वह आसान नहीं था, लेकिन अब खबरों के अनुसार मैंने पद छोड़ दिया है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.'

एलन मस्क कस रहे तंज

जब ग्रेग ब्रॉकमैन ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें और सैम को गूगल मीट की वीडियो कॉल पर निकाल दिया गया, तो एलन मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि ओपनएआई की पार्टनरशिप तो माइक्रोसॉफ्ट के साथ है. दरअसल, वह तंज कसते हुए ये कह रहे थे कि वह माइक्रोसॉफ्ट के Teams (वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म) के बजाय गूगल मीट क्यों इस्तेमाल कर रहे थे? अब जब सत्य नडेला ने ट्वीट किया है कि सैम और ग्रेग माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो रहे हैं तो एलन मस्क ने तंज किया है कि अब उन्हें Teams का इस्तेमाल करना पड़ेगा. देखा जाए तो उनका इशारा इस ओर भी है कि अब जब यहां से निकाला जाएंगे तो उन्हें Teams के जरिए वीडियो कॉल की जाएगी.