ऑनलाइन ज्योतिष और मानसिक स्वास्थ्य प्लेटफॉर्म एस्ट्रोटॉक (Astrotalk) ने बेंगलुरु स्थित ग्रोथ-स्टेज फंड Elev8 वेंचर पार्टनर्स से 55 करोड़ रुपये (7 मिलियन डॉलर) की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. बता दें कि यह कुल 110 करोड़ रुपये के एक बड़े फंडिंग राउंड का हिस्सा है. यह एलेवे8 वेंचर पार्टनर्स की तरफ से कंपनी में किया गया दूसरा निवेश है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलेव8 वेंचर पार्टनर्स दक्षिण कोरिया के केबी इन्वेस्टमेंट की तरफ से चलाया जाने वाला 200 मिलियन डॉलर का पहला ग्रोथ-स्टेज फंड है. यह फंड वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की क्षमता वाले उच्च-विकास वाले भारतीय स्टार्टअप में पैसे लगाता है. एलेवे8 बी2बी सास, एंटरप्राइज टेक, कंज्यूमर टेक, फिनटेक और हेल्थकेयर टेक जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "इस निवेश राउंड की कुल राशि 110 करोड़ रुपये (14 मिलियन डॉलर) है, जिसका नेतृत्व एलेवे8 कर रहा है. एलेवे8 ने 55 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इसमें प्राथमिक और द्वितीयक निवेश का मिश्रण शामिल है." जुटाई गई फंडिंग का इस्तेमाल एस्ट्रोटॉक श्रेत्रीय भाषाओं और फॉर्मेट में अपने बिजनेस की मौजूदगी बढ़ाने के लिए पेशकश करने में करेगा. साथ ही कंपनी का प्लान अपनी टीम को बढ़ाना भी है, जिससे ग्लोबल लेवल पर अपनी मौजूदगी को मजबूत बनाया जा सके.