ओला ने शुरू की Parcel Service, कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स होंगे इस्तेमाल, हाल ही में की थी Ola Bike की शुरुआत
ऐप आधारित टैक्सी सेवा मुहैया करने वाली कंपनी ओला (Ola) अब पार्सल डिलीवरी सर्विस (Parcel Service) के बिजनेस में भी घुस चुकी है. 6 अक्टूबर को ही कंपनी ने अपनी Ola Parcel सेवा की शुरुआत की है. इस सर्विस के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
ऐप आधारित टैक्सी सेवा मुहैया करने वाली कंपनी ओला (Ola) अब पार्सल डिलीवरी सर्विस (Parcel Service) के बिजनेस में भी घुस चुकी है. 6 अक्टूबर को ही कंपनी ने अपनी Ola Parcel सेवा की शुरुआत की है. इस सर्विस के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा. अभी इस सेवा की शुरुआत बेंगलुरु में की गई है. बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने बेंगलुरु में ओला बाइक (Ola Bike) की शुरुआत की थी, जिसके तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scooters) का इस्तेमाल किया जा रहा था.
ओला पार्सल की शुरुआत किए जाने की खबर खुद कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है- आज बेंगलुरु में ओला पार्सल की शुरुआत की जा रही है. भारत के लिए एक ऑल इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर लॉजिस्टिक्स सिस्टम की शुरुआत हो रही है.
क्या हैं रेट्स?
भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि ओला पार्सल सर्विस के तहत 5 किलोमीटर के लिए 25 रुपये, 10 किलोमीटर के लिए 50 रुपये, 15 किलोमीटर के लिए 75 रुपये और 20 किलोमीटर के लिए 100 रुपये का चार्ज लगेगा. ओला की तरफ से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में इस सेवा को देश के अलग-अलग शहरों में शुरू किया जाएगा. मौजूदा वक्त में इंट्रा-सिटी पार्सल डिलीवरी स्पेस में पोर्टर, स्विगी जिनी, उबर और डंजो जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं.
पिछले ही साल ओला के सबसे करीबी राइवल उबर ने भी पार्सल डिलीवरी की सुविधा शुरू की थी, जिसे Uber Connect नाम दिया गया था. उबर कनेक्ट की शुरुआत कोलकाता, गुवाहटी, जयपुर और गुड़गांव चार शहरों में की गई थी. हालांकि, अब उबर कनेक्ट सेवा पूरे देश में मौजूद है. मौजूदा प्लेयर्स भी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ रहे हैं. उबर ने भी Zypp Electric के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत दिल्ली के लिए करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदे जाने हैं.
ओला की तरफ से तेजी से बिजनेस सेगमेंट्स को बढ़ाया जा रहा है. सितंबर में ही ओला ने सरकार के ONDC नेटवर्क को ज्वाइन किया है, ताकि फूड डिलीवरी सर्विस मुहैया कराई जा सके. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु में ओला बाइक की भी शुरुआत की थी. इस बार सभी इलेक्ट्रिक बाइक हैं और सारे की सारे कंपनी के S1 Scooters हैं. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर के दी थी. उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया था कि आपको ओला बाइक की सवारी के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे.
ट्वीट में भाविश ने लिखा है कि 5 किलोमीटर के लिए ग्राहकों को 25 रुपये देने होंगे, जबकि 10 किलोमीटर के लिए उन्हें 50 रुपये चुकाने होंगे. उन्होंने आगे लिखा है कि यह बहुत ही कम्फर्टेबल है और बेहद सस्ता है. साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले महीनों में वह पूरे देश में इस सर्विस को फैलाएंगे.