ओला समूह की एआई (कृत्रिम मेधा) कंपनी Krutrim ने मैट्रिक्स पार्टनर्स की अगुवाई में एक वित्त पोषण (Funding) दौर में पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 415 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह राशि एक अरब अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन के आधार पर जुटाई गई. यह Krutrim यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली एआई कंपनी बन गई है. एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न (Unicorn) कहलाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला ने एक बयान में कहा कि भारत की एआई कंपनी Krutrim, जो संपूर्ण एआई कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी बनाती है, ने अपने पहले दौर के वित्त पोषण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और अन्य प्रमुख निवेशकों ने पांच करोड़ डॉलर निवेश किए. इसके लिए Krutrim का मूल्य एक अरब डॉलर आंका गया. 

कंपनी ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग एआई परिदृश्य में नवाचार को बढ़ावा देने और विश्व स्तर पर पहुंच का विस्तार करने के लिए किया जाएगा. Krutrim के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा, ''भारत को अपना खुद का एआई बनाना है, और Krutrim में हम देश के पहले पूर्ण एआई कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.''