Zerodha, Nithin Kamath, scam on the name of FedEx, scam on the name of Blue Dart, Zerodha ceo Nithin Kamath, cyber fraud, how to be safe from cyber scam, startups, startup, startups in india, indian startup, startup news, startup news in hindi, जीरोधा, नितिन कामत, फेडेक्स के नाम पर स्कैम, ब्लूडार्ट के नाम पर स्कैम, जीरोधा के सीईओ नितिन कामत, साइबर फ्रॉड, साइबर स्कैम से कैसे बचें, स्टार्टअप, भारत में स्टार्टअप, भारतीय स्टार्टअप, स्टार्टअप न्यूज, स्टार्टअप की खबरें, हिंदी में स्टार्टअप की खबरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) को आज कौन नहीं जानता. इसके सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) को भी सभी जानते हैं, क्योंकि वह आए दिन कुछ ना कुछ नया बताते हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्विटर के जरिए लोगों को एक अहम सूचना दी है और एक खास तरह के फ्रॉड (Scam) से सतर्क किया है. नितिन कामत ने कहा है कि तमाम कूरियर कंपनियों के नाम पर भी अब फ्रॉड (Cyber Crime) हो रहे हैं. इनमें से एक का वाकया उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.

इस तरह किया गया स्कैम

नितिन कामत ने ट्विटर पर अपने एक कलीग के साथ हुए वाकये को बयां किया है. उन्होंने लिखा है- इस वक्त FedEx, Blue Dart और अन्य कूरियर कंपनियों के नाम पर एक बड़ा स्कैम हो रहा है, इससे आपको सचेत रहने की जरूरत है. एक कलीग को एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि वह FedEx से बात कर रहा है. उसने कहा कि FedEx में उसका एक पार्सल पुलिस ने पकड़ लिया है, क्योंकि उसमें ड्रग्स पाया गया है.

फर्जी पुलिस ने की वीडियो कॉल, दिखाया आधार कार्ड

नितिन कामत बताते हैं- उस कलीग का एक कूरियर आने वाला था, ऐसे में वह घबरा गया. उसके बाद उसे एक वीडियो कॉल आई, जिसमें बात कर रहे शख्स ने पुलिस होने का दावा किया और ऑफिशियल टाइप दिखने वाला लेटर दिखाया. उसके बाद उस नकली पुलिस ने बैंक डीटेल्स देते हुए कहा कि पैकेज को छुड़ाने के लिए उसमें पैसे भेज दें. उस फर्जी पुलिस के पास एक आधार नंबर भी था, जिसकी वजह से कलीग को उस पर भरोसा हो गया और उसने घबराहट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. अगर यह एक ऐसे शख्स के साथ हो सकता है, जो एक ऐसी कंपनी में काम करता है, जो हर किसी को साइबर फ्रॉड से सचेत करती है तो यह किसी के भी साथ हो सकता है.

नितिन कामत ने बताया निपटने का तरीका

जीरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका भी बताया. उन्होंने बताया कि अगर कभी ऐसी कोई स्थिति पैदा होती है तो पैसे भेजने के बजाय आपको कहना चाहिए कि आपका वकील इस बारे में बात करेगा. अधिकतर फ्रॉड करने वाले ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं जो जल्दी से घबरा जाते हैं. ऐसे में अगर आप वकील की बात करते हैं तो अधिकतर फ्रॉड करने वाले पीछे हट जाते हैं.

नितिन कामत के इस ट्वीट थ्रेड पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि कैसे इस तरह के स्कैम अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के साथ हुए हैं. एक यूजर ने लिखा है 'इस तरह का स्कैम महीनों से चल रहा है और उस शख्स के एक दोस्त को भी करीब 4 महीने पहले इसी तरह का फोन आया था.' इस तरह के फ्रॉड आए दिन होते रहते हैं. ऐसे में हर किसी को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है और इस तरह के फोन आने पर सबसे पहले यही मानना है कि वह फ्रॉड हो सकता है. इसके बाद वेरिफिशन करना शुरू कर दें और उसके बाद ही कोई फैसला लें.