डब्बावालों का बिजनेस फिर दौड़ेगा, इस मदद से फिर शुरू करेंगे ऑनटाइम डिलीवरी
Mumbai's Dabbawala का टिफिन सप्लाई का काम फिर रफ्तार पकड़ेगा. क्योंकि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) उनकी मदद के लिए आगे आई है.
Mumbai's Dabbawala का टिफिन सप्लाई का काम फिर रफ्तार पकड़ेगा. क्योंकि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) उनकी मदद के लिए आगे आई है. कंपनी ने डब्बावाला को नई साइकिल और हेलमेट (Cycle and Helmet) दिए हैं. इस पहल के तहत कुछ साइकिलों की मरम्मत भी की गई है. बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण डब्बावाला ने 20 मार्च से सप्लाई ठप कर दी थी.
कंपनी ने सड़क यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डब्बावालों को हेलमेट दिए हैं ताकि वे भीड़भाड़ में भी मुंबई की सड़कों पर सुरक्षित रूप से साइकिल चला सकें. यह प्रयास कोरोना-19 महामारी (Covid 19 mahamari) में मदद के लिए कंपनी के #RestartRite अभियान के तहत शुरू किया गया है.
ढाई लाख को मिलता है Food
ICICI लोंबार्ड के विशेष निदेशक (ED) संजीव मंत्री ने कहा कि मुंबई के Dabbawla 1890 से इस महान व्यवसाय में काम कर रहे हैं. दो लाख 60 हजार मुंबइकरों को हर दिन उनके लंच बॉक्स बिलकुल समय पर पहुंचते हैं.
ICICI लोंबार्ड कर रही मदद
उन्होंने कहा कि हमें मदद करने का मौका देने के लिए मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन को धन्यवाद देते हैं. हम सभी लोगों को जिंदगी को फिर से ठीक से शुरू करने में मदद कर रहे हैं.
फिर बढ़ेगा काम
बता दें कि महाराष्ट्र में Lockdown के कारण टिफिन सप्लाई का काम लगभग ठप है. अब वहां धीरे-धीरे दफ्तर खुलने शुरू हुए हैं. ऐसे में डब्बावालों का काम फिर जोर पकड़ेगा.