Festive Season से पहले मीशो ने लॉन्च किया Meesho Mall, जानिए आखिर कंपनी की क्या है प्लानिंग
ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) में अपने पैर मजबूत करने के लिए मीशो ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) से पहले ही Meesho Mall की शुरुआत की है. इसकी मदद से मीशो के ग्राहकों को अधिक से अधिक विकल्प मिल सकेंगे.
भारत के सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपना बिजनेस बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) में अपने पैर मजबूत करने के लिए मीशो ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) से पहले ही Meesho Mall की शुरुआत की है. इसकी मदद से मीशो के ग्राहकों को अधिक से अधिक विकल्प मिल सकेंगे. फेस्टिव सीजन से पहले मीशो मॉल की शुरुआत होना तमाम ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर जैसा है. यह इसलिए भी बहुत अहम है, क्योंकि इसी दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) की द बिग बिलियन डेज सेल (The Big Billion Days Sale) और अमेजन (Amazon) की द ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल (The Great Indian Festival Sale) लगती है. आइए जानते हैं मीशो मॉल के बारे में सब कुछ.
शॉपिंग का एक नया ठिकाना
मीशो के प्लेटफॉर्म पर मीशो मॉल एक नई सुविधा है, जिसके जरिए ग्राहकों को ब्रांडेड प्रोडक्ट्स तक पहुंच मिल सकेगी. मीशो अपने सेलर्स के बेहद ही बड़े नेटवर्क की वजह से जाना जाता है, जो ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए खुद से जोड़ता है.
खास सेक्शन होगा
मीशो मॉल पर ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की एक पूरी रेंज का फीचर मिलेगा, जिसमें फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर और कई अन्य तरह की कैटेगरी होंगी. यह क्यूरेटेड सेक्शन ग्राहकों को हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट मुहैया कराएगा.
क्वालिटी होगी सुनिश्चित
मीशो मॉल पर दिखने वाले प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. इससे उन ग्राहकों में विश्वास पैदा होगा, जो भरोसेमंद और ऑथेन्टिक प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं.
बेहतर शॉपिंग एक्सपीरिएंस
ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के जरिए मीशो का मकसद ग्राहकों को एक ऐसा शॉपिंग एक्सपीरियंस देना है, जो ग्राहकों को संतुष्ट कर सके. शॉपर्स को मीशो मॉल के जरिए मीशो ईकोसिस्टम में बहुत सारे प्रोडक्ट ढूंढने में मदद मिलेगी, जो उनके काम के होंगे.
लोगों को मिलेंगे उनके हिसाब से प्रोडक्ट
मीशो के यूनीक सोशल कॉमर्स मॉडल से लोगों को एक अलग तरह की सुविधा मुहैया कराई जा सकती है. मीशो के रीसेलर्स ने अपने ग्राहकों के साथ एक पर्सनल कनेक्शन भी बना लिया है. वह उन्हें अक्सर उनकी मांग के हिसाब से प्रोडक्ट देते हैं. ऐसे में मीशो मॉल के जरिए ग्राहकों को ना सिर्फ ब्रांडेड प्रोडक्ट मिलेंगे, बल्कि उनके हिसाब से प्रोडक्ट और सर्विस पाने का फायदा भी मिलेगा.