सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो (Meesho) ने गुणवत्ता जांच के बाद पिछली तिमाही में अपने ई-कॉमर्स मंच से करीब दो लाख उत्पादों को हटा दिया है. कंपनी की योजना छह महीने में मंच से कम रेटिंग वाली वस्तुओं को 20 प्रतिशत तक हटाने की है. मीशो के अनुसार, ‘‘मूल्यांकन के बाद मंच से पिछली तिमाही में करीब दो लाख उत्पादों को हटा दिया...’’ कंपनी यह सब अपने प्लेटफॉर्म्स के प्रोडक्ट की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए कर रही है. कंपनी का प्लान अपनी ब्रांड इमेज को बेहतर करने का है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अनुसार गुणवत्ता जांच को मजबूत करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) में निवेश किया गया है. कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों की राय, ‘रेटिंग’ और प्रतिक्रिया के साथ-साथ उत्पाद की स्थिति, कार्यक्षमता या समग्र संतुष्टि से संबंधित किसी भी रिपोर्ट किए गए मुद्दे या ‘रिटर्न’ के माध्यम से गुणवत्ता निर्धारित करती है. मीशो ने अगस्त, 2023 में अपनी ‘ट्रस्ट एश्योरेंस रिपोर्ट’ पेश की थी. इसके तहत उसने करीब 42 लाख नकली तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पादों को मंच से हटा दिया था.

हाल ही में घटाया गया है मीशो का वैल्युएशन

विश्व निवेश फर्म फिडेलिटी (Fidelity) ने सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन घटाकर 3.5 बिलियन डॉलर कर दिया है. फिडेलिटी ने हाल ही में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ एक नियामक फाइलिंग में मीशो का मूल्यांकन 5 बिलियन डॉलर से घटाकर 4.1 बिलियन डॉलर कर दिया था.

मीशो के निवेशकों में मेटा, पीक एक्सवी, प्रोसस वेंचर्स, बी कैपिटल और सॉफ्टबैंक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मौजूदा ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) रन रेट 5 अरब डॉलर से ज्यादा है. फिडेलिटी ने अक्टूबर 2021 में मीशो के सीरीज एफ राउंड में लगभग 42 मिलियन डॉलर का निवेश किया. पाइन लैब्स में, फिडेलिटी का लेटेस्ट दौर जुलाई 2021 में था जब सिंगापुर-पंजीकृत कंपनी ने 600 मिलियन डॉलर जुटाए थे.