Drone से जुड़ा ये Startup खोलने जा रहा है अपने शोरूम, महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस स्टार्टअप में लगाए हैं पैसे
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के निवेश (Investment) वाला स्टार्टअप (Startup) गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) अपने ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है. यह स्टार्टअप ड्रोन बनाता है.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के निवेश (Investment) वाला स्टार्टअप (Startup) गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) अपने ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है. यह स्टार्टअप ड्रोन बनाता है. आने वाले दिनों में इन स्टोर्स के जरिए गरुड़ एयरोस्पेस रिटेल मार्केट को ड्रोन का एक्सपीरियंस मुहैया कराना चाहता है. साथ ही यह स्टार्टअप यूनीक Service on Wheels सुविधा भी शुरू करना चाहता है, ताकि लोगों को आफ्टर सेल्स सर्विसेज आसानी से मिल सकें.
गरुड़ एयरोस्पेस 2024 के अंत तक 400 रिटेल आउटलेट और मोबाइल ड्रोन सेंटर स्थापित करना चाहता है. यह स्टार्टअप अपने ड्रोन्स की उपलब्धता और पहुंच को बढ़ाना चाहता है. कंपनी के फ्लैगशिप स्टोर 'वन स्टॉप शॉप' की तरह काम करेंगे, जो भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर को फोकस में रखते हुए हाई क्वालिटी ड्रोन मुहैया कराएंगे.
क्या बोले कंपनी को फाउंडर?
कंपनी के फाउंडर और सीईओ अग्नीश्वर जयप्रकाश (Agnishwar Jayaprakash) ने कहा- 'ऑफलाइन सेल्स में उतरना बहुत ही अहम कदम है. ऑफलाइन सेल्स में एंट्री करना गरुड़ एयरोस्पेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि जैसा है. इसके जरिए हमें अपने टारगेट बायर्स के और नजदीक जाने में आसानी होगी.'
लाना चाहते हैं ड्रोन इंडस्ट्री में रिवॉल्यूशन
हमारे फ्लैगशिप स्टोर्स हमारे ग्राहकों के अनुभव को एक नए लेवल पर ले जायेंगे. एक कंपनी की तरह हम ना सिर्फ ड्रोन इंडस्ट्री को रिवॉल्यूशनाइज करना चाहते हैं, बल्कि पूरे देश में इनोवेशन को बढ़ाना चाहते हैं. हम आने वाली पीढियों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, ताकि वह इनोवेशन करें और भारत की प्रगति में योगदान देते हुए टेक्नोलॉजी को ग्लोबल लेवल पर ले जाएं.
2015 में हुई थी शुरुआत
गरुड़ एयरोस्पेस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, जो एक ड्रोन टेक स्टार्टअप है. यह एग्रीकल्चर सेक्टर में एक बड़ी क्रांति लाना चाहता है. 400 से अधिक ड्रोन और 500 से अधिक ऑपरेटिंग पायलट के साथ अभी यह स्टार्टअप 84 शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है. कंपनी ने अब तक कई ग्लोबल दिग्गजों जैसे Lockheed Martin, Cognizant, और Elbit Systems को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं.