भारत की एक प्रमुख सिटी गैस वितरण (CGD) कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने Shark Tank India में आ चुके फ्यूल एग्रीगेटर स्टार्टअप नवगति (Nawgati) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत नवगति को 'MGL CNG महोत्सव 2.0' के तहत एक फ्लीट प्रोग्राम लागू करने का आदेश दिया गया है. इस पहल का मकसद मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में CNG के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में लंबे समय के लिए विकास सुनिश्चित करना है.

फ्लीट ऑपरेटर्स को मिलेंगे इंसेंटिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MGL का CNG महोत्सव फ्लीट ऑपरेटर्स को नए व्यावसायिक CNG वाहनों की खरीद या पुराने वाहनों को CNG में बदलने पर आकर्षक इंसेंटिव देगा. यह योजना पेट्रोल और डीजल से CNG की ओर बदलाव को प्रोत्साहित करेगी, जो एक साफ और पर्यावरण-फ्रेंडली ईंधन है. फ्लीट ऑपरेटर्स को उनके व्यावसायिक वाहनों के प्रकार और टन के हिसाब से इनाम मिलेगा.

नवगति का डिजिटल प्लेटफॉर्म

नवगति इस साझेदारी में एक उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश कर रहा है, जिससे फ्लीट ऑपरेटर्स आसानी से MGL के साझेदार CNG स्टेशनों पर रिफ्यूलिंग के लिए भुगतान कर सकेंगे और अपने वाहन बेड़े का प्रबंधन भी कर सकेंगे. फ्लीट ऑपरेटर्स MGL फ्लीट प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर सकते हैं, जहां वे अपने खाते सेट कर सकते हैं, वाहनों और ड्राइवरों को जोड़ सकते हैं और रीफ्यूलिंग ऑपरेशन्स का प्रबंधन कर सकते हैं.

ड्यूल पेमेंट ऑप्शन

MGL और नवगति मिलकर तमाम फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ड्यूल पेमेंट विकल्प पेश कर रहे हैं, जिन्हें MGL फ्यूल कार्ड के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कार्ड फिजिकल और वर्चुअल दोनों रूपों में उपलब्ध है. फ्लीट ऑपरेटर्स अपने कार्ड को POS मशीनों पर टैप करके या MGL कनेक्ट ऐप/नवगति फ्यूलिंग ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से रीफ्यूलिंग के लिए भुगतान कर सकते हैं. यह फ्यूल कार्ड मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में भागीदार MGL CNG स्टेशनों पर और कुछ BEST बस डिपो पर भी स्वीकार किए जाते हैं.

नवगति ने इसी साल कुछ समय पहले MGL के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) भी साइन किया था, जिसके तहत MGL Tez ऐप को नवगति फ्यूलिंग ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जाना था, ताकि व्यावसायिक वाहन मालिकों को BEST बस डिपो पर अपनी रीफ्यूलिंग की शेड्यूलिंग करने में कोई समय बर्बाद ना हो.