खादी इंडिया ने किया ट्वीट- प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम के लिए आज ही कीजिए अप्लाई
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम (PMEGP) के तहत व्यस्क नागरिक आवेदन कर सकते हैं.
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम (PMEGP) के तहत व्यस्क नागरिक आवेदन कर सकते हैं. खादी इंडिया (Khadi India) ने ट्वीट करके कहा है कि अपने सपनों को पूरा करने और नए अवसर तैयार करने के लिए आज ही प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम (PMEGP) के लिए आवेदन करें. PMEGP की पूरी जानकारी पाने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://t.co/sg7nRmnlEQ इस लिंक पर क्लिक करें.
कितना लोन मिल सकता है
खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in पर दी जानकारी के मुताबिक PMEGP के तहत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 25 लाख रुपये और सर्विस यूनिट के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. इसमें जमीन की कीमत शामिल नहीं है. यानी PMEGP के तहत जमीन खरीदने के लिए लोन नहीं दिया जाता है, भले आप उस जमीन पर उद्योग लगाने जा रहे हों.
सरकार देगी सब्सिडी
यदि आपको PMEGP के तहत लोन मिलता है तो सरकार शहरी क्षेत्रों में सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत और विशेष श्रेणी (SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, पर्वतीय क्षेत्र आदि) को 25 प्रतिशत सब्सिडी देती है. ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत और विशेष श्रेणी को 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. ये सब्सिडी कुल परियोजना लागत पर दी जाती है.
कितना पैसा आपको लगाना होगा
योजना के तहत सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत तथा कमजोर वर्ग को 5 प्रतिशत पैसा अपने पास से लगाना होता है, बाकी राशि लोन एवं सब्सिडी के रूप में होती है. प्रोजेक्ट के फाइनैंस में कैपिटल एक्सपेंन्डिचर और एक साइकिल के लिए वर्किंग कैपिटल शामिल होता है. 10 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट के लिए लोन बिना कुछ भी गिरवी रखे मिल सकता है.