3 कड़वे सच.. जो हर Startup Founder को होने चाहिए पता, वरना Success तो भूल ही जाइए
स्टार्टअप (Startup) शुरू करना या यूं कहें कि बिजनेस (Business) करना आसान बात नहीं होती है. वहीं बिजनेस को सफल बनाना यानी मुनाफा कमाने वाला बड़ा बिजनेस बना लेना उससे भी मुश्किल होता है.
स्टार्टअप (Startup) शुरू करना या यूं कहें कि बिजनेस (Business) करना आसान बात नहीं होती है. वहीं बिजनेस को सफल बनाना यानी मुनाफा कमाने वाला बड़ा बिजनेस बना लेना उससे भी मुश्किल होता है. यह ना तो एक दिन में होता है ना ही ये जरूरी है कि आपका पहला ही आइडिया हिट हो जाए. यानी बिजनेस को सफल बनाने में आपको कई साल लग सकते हैं और हो सकता है आपको कई आइडिया ट्राई करने पड़ें. ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं और एक सफल आंत्रप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो आपको 3 कड़वे सच हमेशा याद रखने चाहिए.
1- फेल तो होंगे ही, लेकिन यही सफलता की पहली सीढ़ी है
जब भी बात सफलता की आती है तो अक्सर लोग सोचते हैं कि उनका हर कदम सही होता चला जाएगा और वह सफल हो जाएंगे. आपने भी बहुत से लोगों को ये कहते सुना होगा कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है. हर आंत्रप्रेन्योर को इस कड़वे सच को समझ लेना चाहिए. उसे ये पता होना चाहिए कि बिजनेस को बड़ा और सफल बनाने की राह में बहुत सारी चुनौतियां आएंगी, गलतियां होंगी और इनके चलते कई बार असफलता हाथ लगेगी. आपको इनसे डरना नहीं है, बल्कि इनसे लड़ना है और आगे बढ़ना है.
2- परफेक्ट प्लान जैसा कुछ नहीं होता, जरूरत के हिसाब से प्लान बदलें
जब कभी हम बिजनेस प्लान बनाते हैं तो उसमें अनुमान से तय कर लेते हैं कि आपकी कंपनी किस तरह आगे बढ़ेगी. ऐसा करना जरूरी भी है, ताकि आप एक तय दिशा में और एक तय टारगेट के साथ आगे बढ़ सकें. हालांकि, यहां आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कोई भी प्लान परफेक्ट नहीं होता है. जरूरत के हिसाब से आपको प्लान को बदलने की जरूरत पड़ सकती है.
3- लगे रहना होगा, सफलता रातोंरात नहीं मिलती
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
किसी भी बिजनेस में यह ध्यान रखने वाली बात होती है कि आपको लंबे वक्त तक एक ही चीज पर लगे रहना होता है. ऐसा नहीं है कि आपका सफलता रातोंरात मिल जाएगी. आपको छोटी-छोटी जीत हासिल करनी होती हैं जो सब मिलकर आपको सफल बनाने में मदद करेंगी. बहुत सारे आंत्रप्रेन्योर्स कुछ ही महीनों में सफलता की उम्मीद करते हैं और नतीजे उम्मीद के मुताबिक ना मिलने पर निराश हो जाते हैं.
अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं या पहले से ही बिजनेस कर रहे हैं तो खुद को इन 3 कड़वे सच के लिए तैयार कर लीजिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में आपको ही दिक्कत होगी. आप जल्दी सफल होने की उम्मीद करेंगे और नतीजे उम्मीद के मुताबिक ना मिलने के चलते निराश हो जाएंगे.
05:04 PM IST