2 साल में दोगुना हुआ KaarTech का Revenue, अब जुटाई ₹245 करोड़ की Funding, जल्द ही IPO लाने का है प्लान
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टिंग कंपनी KaarTech ने A91 Partners से 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 245 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है.
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टिंग कंपनी KaarTech ने A91 Partners से 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 245 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. चेन्नई की इस कंपनी ने करीब 20 महीनों के बाद फंडिंग उठाई है यानी इससे पहले फंडिंग 20 महीने पहले ली थी.
ताजा फंडिंग से जुटाए गए पैसों की मदद से KaarTech कंपनी को मौजूदा बाजार में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी. इसकी मदद से कंपनी मिडिल ईस्ट और यूरोपियन बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करने की कोशिश करेगी. साथ ही उत्तरी अमेरिका में भी कंपनी अपनी स्थिति को मजबूत बनाना चाहती है.
इस डील के तहत A91 Partners से Gautam Mago और Kaushik Anand अब KaarTech के बोर्ड में शामिल होंगे. KaarTech कंपनी SAP और S/4 HANA को लागू करने और कंसल्टेशन ऑफर करने में माहिर कंपनी है.
2006 में हुई थी इसकी शुरुआत, जल्द आएगा आईपीओ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इस कंपनी की शुरुआत 2006 में Maran Nagarajan, Ratnakumar N, Selvakumaran M और George Guardian ने की थी. कंपनी का दावा है कि इसने आज तक करीब 2500 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. आने वाले कुछ सालों में कंपनी की योजना अपना आईपीओ लाने की है, ताकि वह पब्लिक से तगड़ा पैसा जुटा सके और उससे बिजनेस के काम-काज कर सके.
2 साल में दोगुना हुआ कंपनी का रेवेन्यू
KaarTech का दावा है कि पिछले 2 सालों में कंपनी का रेवेन्यू करीब दोगुना हो गया है. हालांकि, कंपनी ने अपने रेवेन्यू के आंकड़े अभी तक पब्लिक नहीं किए हैं. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने करीब 4 मिलियन डॉलर जुटाए थे. ये पैसे उन्हें अल्टरनेटिव क्रेडिट प्लेटफॉर्म BlackSoil Capital ने दिए थे.
कई कंपनियों में लगाए हैं A91 Partners ने पैसे
टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश करने के अलावा A91 Partners कॉफी, मसाला और घरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के ब्रांड्स जैसे Atomberg में भी निवेशक है. कंपनी ने कॉफी ब्रांड Blue Tokai Coffee Roasters में सीरीज बी राउंड में करीब 30 मिलियन डॉलर लगाए थे. A91 Partners के पोर्टफोलियो में Digit Insurance, न्यूज एग्रीगेटर Inshorts, कॉस्मेटिक्स ब्रांड Sugar, सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म Exotel, healthkart, Paper Boat और Plum जैसे ब्रांड शामिल हैं.
09:55 AM IST