डेटिंग ऐप जूलियो ने 180 से ज़्यादा दिग्‍गज निवेशकों से एंजल फंडिंग राउंड में 2.5 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की है . एंजल फंडिंग की इस सूची में लिवस्पेस के फाउंडर रमाकांत शर्मा, क्रेड के फाउंडर कुणाल शाह, एको के को-फाउंडर रुचि दीपक, जेपी मॉर्गन इंडिया के पूर्व चेयरमैन लियो पुरी और ग्रो के फाउंडर हर्ष जैन और ललित केशरे शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिरंजीव घई और वरुण सूद की तरफ से 2023 में शुरू किए गया स्टार्टअप जुलियो पारंपरिक भारतीय मैचमेकर्स की कार्यप्रणाली से प्रेरित है. यह वास्तविक मुलाकातों के जरिए आधुनिक डेटिंग और विवाह के लिए अधिक जिम्मेदार और स्वस्थ मंच प्रदान करता है. 

जूलियो के फाउंडर-सीईओ वरुण सूद ने कहा, "मैं दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए जूलियो लाकर उत्‍साहित हूं. डेटिंग ऐप, बर्नआउट और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आज दुनिया भर में सिंगल्स को दुखद रूप से प्रभावित करती हैं. हमारा इरादा सिंगल्स के लिए एक ऐसा विश्वसनीय क्लब बनाने का है जो उन्हें असली प्यार पाने के लिए एक सुरक्षित, भरोसेमंद और जिम्मेदार सेवा प्रदान सके."

वरुण आगे कहते हैं, "मैं अपने अनुभवी मित्रों और परिवार का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने एंजल्स की तरह हमारा पूरा साथ दिया. उनकी सलाह और नेटवर्क, साथ ही हमारी उच्च गुणवत्ता वाली टीम जिसमें बेहद स्मार्ट, भावुक और अच्छे लोग शामिल हैं, हमें आधुनिक मैचमेकिंग की दुनिया में बदलाव लाने में मदद करेंगे. इसमें एआई और इंडिया स्टैक की मुख्य भूमिका होगी. अगर हम डेटिंग या मैचमेकिंग के लिए वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय सेवा बन जाते हैं, तो हम इसे एक ऐसा अच्छा काम मानेंगे, जैसे  वीडियो के लिए यूट्यूब या सर्च के लिए  करने के लिए गूगल है."

लिवस्पेस के फाउंडर रमाकांत शर्मा ने कहा, "जूलियो को शानदार और प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम चला रही है. यह अपने समय की सबसे जटिल उपभोक्ता इंटरनेट समस्याओं में से एक को हल करने के मिशन पर है. मैं इसकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और हर संभव तरीके से उसका समर्थन करने के लिए तत्पर हूं."