जब भी आप कहीं घूमने जाते होंगे, तो वहां आपको कई विदेशी पर्यटक (Foreigners) घूमते हुए जरूर दिखते होंगे. बहुत सारे विदेशी लोग तो आपको भारतीय परिधानों जैसे साड़ी, लहंगा-चुन्नी या धोती-कुर्ता पहने भी दिखते होंगे. विदेशियों को भारत का कल्चर बहुत प्रभावित करना चाहता है, इसलिए वह भी इसे जीना चाहते हैं और इसका अनुभव लेना चाहते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार्टअप (Startup) ने इसमें एक बिजनेस अपॉर्च्युनिटी (Business Idea) देखी और पैसे कमाना शुरू कर दिया. यह स्टार्टअप JoinMyWedding विदेशी लोगों को भारतीय शादियों में शामिल होने का मौका देता है. इसकी शुरुआत हंग्री मूल की ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली Orsi Parkanyi ने साल 2016 में की थी.

क्या करता है ये स्टार्टअप?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये स्टार्टअप विदेशी लोगों को भारतीय शादियों में शामिल होने की सुविधा देता है. इसके लिए लोगों से कुछ पैसे भी लिए जाते हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार भारत में 300 से भी अधिक तरह की शादियां होती हैं. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि भारत में हर साल करीब 1.1 करोड़ शादियां होती हैं. इस स्टार्टअप की वेबसाइट के जरिए विदेशी लोग इससे जुड़ते हैं और फिर भारतीय शादियों में हिस्सा लेते हैं.

कितना लगता है पैसा?

विदेशी लोगों को इन शादियों का हिस्सा बनने के लिए कुछ पैसे चुकाने होते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स की तरफ से डाली गई जानकारियों के मुताबिक भारत की शादी में हिस्सा लेने के लिए प्रति व्यक्ति करीब 150 डॉलर यानी करीब 12,500 रुपये का चार्ज लगता है. यह चार्ज एक दिन का है, जबकि भारत में बहुत सारी शादियां रात में होती हैं. ऐसे में कई शादियों के लिए दो दिन का भुगतान देना पड़ता है, जिसका चार्ज 250 डॉलर यानी करीब 20,800 रुपये है.

कंपनी की फाउंडर Orsi Parkanyi कहती हैं कि लोगों को इस तरह भारत की शादियों में हिस्सा लेकर एक अलग अनुभव मिलता है. वह यहां के लोगों से मिलते हैं, उनका पहनावा देखते हैं, तरह-तरह के पकवान देखते हैं, स्थानीय संगीत समेत तमाम तरह की परंपराओं को देखते हैं और खुश होते हैं. यही वजह है कि विदेशी लोग भारत की शादियों में शामिल होने के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हो जाते हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि आज के वक्त में तो ट्रैवल एजेंट्स के जरिए आने-जाने और रहने तक का पूरा पैकेज बनाकर बेचा जा रहा है. वहीं एक यूजर ने बताया कि जिन शादियों में इन विदेशी मेहमानों को भेजा जाता है, उन्हें भी कुछ पैसे चुकाए जाते हैं. ऐसे में सबके लिए यह फायदे का सौदा साबित होता है.