Indian Unicorns: भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम का तेजी से विस्तार हो रहा है. हाल ही में हुरून ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट जारी की गई. इसके मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में भारत ने 14 नए यूनिकॉर्न जोड़े जिसके साथ कुल यूनिकॉर्न की संख्या 68 हो गई. नंबर ऑफ यूनिकॉर्न के मामले में भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे पायदान पर है. चौथे पायदान पर इंग्लैंड है. वहां कुल 46 यूनिकॉर्न हैं. यूनिकॉर्न और स्टार्टअप का विस्तार तेजी से जरूर हो रहा है, लेकिन इन कंपनियों का नुकसान भी लगातार बढ़ रहा है.

बायजू को सबसे ज्यादा नुकसान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बायजू भारत की सबसे बड़ी यूनिकॉर्न है जिसकी वैल्यु 22 बिलियन डॉलर है. इसका नुकसान भी सबसे ज्यादा है 4588 करोड़ है. इसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान Oyo का 3944 करोड़ का है. तीसरे पायदान पर Udaan आता है जिसका नुकसान 2482 करोड़ है. चौथे पायदान पर फ्लिपकार्ट आता है जिसका टोटल लॉस 2446 करोड़ है. पांचवें पायदान पर Eruditus आता है जिसका नुकसान 1934 करोड़ है.

फोनपे को 1728 करोड़ का नुकसान

छठे पायदान पर PhonePe आता है जिसका नुकसान 1728 करोड़ है. सातवें पायदान पर Paytm है जिसका नुकसान 1710 करोड़ है. Swiggy आठवें पायदान पर आता है और इसका नुकसान 1617 करोड़ है. नौवें नंबर पर Unacademy आता है और इसका नुकसान 1537 करोड़ है. दसवें नंबर पर Freshworks आता है जिसका नुकसान 1499 करोड़ है.

63 बिलियन डॉलर का फंड इकट्ठा किया है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों कहा था कि भारत में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका कुल मूल्य 250 बिलियन डॉलर है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 बिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का प्रबंधन भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है जो देश के लिए बेहद गर्व की बात है. एक बिलियन डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है.

बायजू की वैल्युएशन सबसे ज्यादा

भारत में 68 यूनिकॉर्न हैं, जिसमें सबसे ज्यादा वैल्यु ऑनलाइन एजुकेटर बायजू की है. बायजू की वैल्युएशन 22 बिलियन डॉलर है. उसके बाद स्विगी की वैल्युएशन 11 बिलियन डॉलर है. तीसरे नंबर पर Dream11 है जिसकी वैल्युएशन 8 बिलियन डॉलर है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय लोगों ने विदेशों में जाकर 56 यूनिकॉर्न तैयार किए हैं. अगर इस संख्या को शामिल कर लिया जाए तो कुल यूनिकॉर्न की संख्या 124 पर पहुंच जाती है.