भारतीय स्टार्टअप (Startup) ईकोसिस्टम ने इस महीने के पहले हफ्ते में ही करीब 16 डील की हैं. इनके तहत इन स्टार्टअप्स ने कुल मिलाकर 176 मिलियन डॉलर यानी करीब 1470 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें सबसे बड़ा फंडिंग (Funding) राउंड रहा फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Purplle का, जिसने Abu Dhabi Investment Authority से करीब 120 मिलियन डॉलर उठाए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा एग्रीटेक स्टार्टअप Arya.ag ने भी इसी महीने के पहले हफ्ते में फंडिंग उठाई है. इस स्टार्टअप ने 29 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है. कंपनी को यह फंडिंग इन्वेस्टमेंट फर्म Blue Earth Capital के नेतृत्व में मिली है.

एक वीडियो टेलेमेटिक्स स्टार्टअप Cautio ने भी जुलाई महीने के पहले हफ्ते में ही फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग प्री-सीड फंडिंग राउंड के तहत उठाई गई, जिसके तहत 6.5 करोड़ रुपये जुटाए गए. इस राउंड का नेतृत्व Antler, 8i Ventures और AU Small Finance Bank ने किया है.

भारतीय स्टार्टअप्स ने 2024 के पहले 6 महीनों में करीब 7 अरब डॉलर की फडिंग उठाई है. अगर पिछले साल की इसी अवधि यानी 2023 की पहले 6 महीनों की बात करें तो उस दौरान स्टार्टअप्स ने 5.92 अरब डॉलर की फंडिंग उठाई थी. यानी अगर निवेश के हिसाब से देखें तो स्टार्टअप्स का फंडिंग विंटर अब खत्म सा होता दिख रहा है.