भारत स्टार्टअप (Startup) शुरू करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में इनोवेशन (Innovation) के लिए एक अच्छा हब है. ये दावा गूगल क्लाउड (Google Cloud) के शीर्ष अधिकारी की ओर से किया गया है. गूगल क्लाउड में प्रेसिडेंट और ग्लोबल सेल्स हेड मैट रेनर ने कहा कि भारत में ग्रोथ की अपार संभावनाओं के कारण यह उन कुछ देशों में शामिल है, जिन्हें इस वित्त वर्ष स्टार्टअप में निवेश (Investment) मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत गूगल क्लाउड के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा कि गूगल क्लाउड पर हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेज और अन्य क्षेत्रों में एआई स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं. रेनर ने कहा कि भारत एआई में इनोवेशन के लिए काफी अच्छी जगह है. हम देख रहे हैं कि ग्राहक एआई इनोवेशन को आगे बढ़ा रहे हैं. हम एआई में विशेषज्ञता और टूल्स के जरिए अपने ग्राहकों को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं.

शीर्ष अधिकारी ने अपने नोट में कहा कि भारत अन्य देश के मुकाबले काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी वजह टेक्नोलॉजी और एआई के महत्व को समझना है. अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की तरह ही गूगल भी क्लाउड मार्केट में एक बड़ी कंपनी है. कंपनी की इस क्लाउड इकाई का मुनाफा और आय सालाना आधार पर बढ़ रही है.

2023 की शुरुआत में गूगल क्लाउड मुनाफे में आ गई थी. 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग आय बढ़कर 900 मिलियन डॉलर पहुंच गई. इस दौरान कंपनी की आय में सालाना आधार पर चार गुना का उछाल देखने को मिला था.