ऑटोमोबाइल के बाद अब हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Car Mechanic) की दुनिया में कदम बढ़ा रहा हैं. केंद्र समेत तमाम राज्य सरकारें भी अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई-नई पॉलिसी ला रही हैं. ऐसे में जब हमारी रफ्तार की दुनिया इलेक्ट्रिक होने जा रही है, वहां देश के नौजवानों के लिए भी कमाई के शानदार मौके हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप भी इस बदलाव का फायदा उठाते हुए खुद को इलेक्ट्रिक वाहनों की नई दुनिया में बड़ी कमाई के लिए तैयार कर सकते हैं. 

दरअसल, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ने के साथ अब इनके मैकेनिक की मांग भी बढ़ रही है. हमारे यहां हर छोटी-बड़ी जगह पर पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों को तो मैकेनिक आराम से मिल जाते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिकों की संख्या तकरीबन जीरो है. आलम ये है कि कई बड़ी कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक कारों के मैकेनिक नहीं मिल रहे हैं.

आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. आप इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मैकेनिक बनकर अच्छी कमाई का आगाज कर सकते हैं. आप इलेक्ट्रिक कारों के मैकेनिक बन सकते हैं, इलेक्ट्रिक कारों की वर्कशॉप खोल सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स से जुड़ा बिजनेस कर सकते हैं. 

ऑनलाइन ट्रेनिंग (Electric Car Mechanic)

अब समस्या आती है कि इलेक्ट्रिक कारों की मरम्मत और इससे जुड़े कारोबार के बारे में जानकारी कहां से हासिल की जाए. एक स्टार्टअप DIYguru ने इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. 

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें