होली (Holi) का त्योहार नजदीक आ चुका है. इसी के साथ तमाम बाजार रंगों और पिचकारियों से सज गए हैं. होली के त्योहार में आपको अलग-अलग तरह के रंग देखकर अच्छा तो बहुत लगता होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें बहुत सारे रंग आपकी त्वचा के लिए खतरनाक होते हैं? इनमें कई तरह के कैमिकल होते हैं, जिससे आपको दिक्कत हो सकती है. इन कैमिकल वाले रंगों से लोगों को बचाने के लिए कई स्टार्टअप शुरू हुए हैं, जो लोगों को ऑर्गेनिक रंग मुहैया कराते हैं. इनसे कोई नुकसान नहीं होता, ना तो आपको ना ही नदियों या समुद्र में रहने वाले जीवों को, जहां पानी के जरिए ये रंग पहुंचते हैं. आइए जानते हैं इन स्टार्टअप्स के बारे में.

1- Phool

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा कि इस स्टार्टअप के नाम से भी आपको एक आइडिया मिल रहा होगा, यह फूलों से जुड़ा हुआ स्टार्टअप है. यह स्टार्टअप फूलों, हल्दी, आटे आदि को आपस में मिलाकर खुशबूदार गुलाल और रंग बनाता है. जैसा कि आप ये इनग्रेडिएंट देखकर ही समझ गए होंगे कि इनसे बना रंग आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल हानिकारक नहीं है. इतना ही नहीं, अगर आप गलती से इसे खा भी लें, तो भी यह आपको नुकसान नहीं करेगा. बता दें कि इस स्टार्टअप का मुख्य बिजनेस फूलों से अगरबत्ती बनाने का है. इसकी शुरुआत 2017 में कानपुर के अंकित अग्रवाल और प्रतीक कुमार ने की थी.

2- iTokri

स्टार्टअप iTokri की तरफ से कई तरह के ईको-फ्रेंडली और नेचुरल गुलाल ऑफर किए जाते हैं. यह बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों और यहां तक कि जानवरों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. इन्हें बनाने के लिए तमाम तरह के फूलों का इस्तेमाल होता है. सात ही इसमें हल्दी का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस स्टार्टअप की शुरुआत 2012 में नितिन पामनानी और जिया पामनानी ने की थी, जो ग्वालियर में रहते हैं. बता दें कि इस स्टार्टअप का मुख्य बिजनेस हैंडीक्राफ्ट और हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचने का है.

3- Nirmalaya

इस स्टार्टअप की शुरुआत 2019 में दिल्ली के राजीव बंसल, भारत बंसल और सुरभि बंसल ने की थी. यह स्टार्टअप होली के मौके पर लोगों को ऑर्गेनिक और प्रीमियम ईकोफ्रेंडली रंग मुहैया कराता है. यह स्टार्टअप फूलों और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए होली के रंग बनाता है. यह रंग पूरी तरह से कैमिकल मुक्त होते हैं, जो किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. यह स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में भी आया था.

4- My Pooja Box

इस स्टार्टअप की शुरुआत 2017 में कावेरी सचदेव ने की थी, जो दिल्ली में रहती हैं. इसके तहत पूजा के मौकों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट पूरे देश में डिलीवर किए जाते हैं. साथ ही यह स्टार्टअप हर्बल गुलाल भी बनाता है, जो पूरी तरह से नेचुरल और हर्बल होते हैं. 

5- Maayer 

गोवा के इस स्टार्टअप की शुरुआत शाहाना दलाल (Shahana Dalal) ने की थी. यह स्टार्टअप होली के मौक पर गुलाल भी बनाता है. इसके गुलाल नॉन टॉक्सिक और ऑर्गेनिक होते हैं, जो त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. इन्हें बनाने के लिए यह स्टार्टअप फूल, चावल का आटा, हर्ब्स और पत्तों का इस्तेमाल करता है. इसमें खुशबू के लिए भी कोई कैमिकल नहीं, बल्कि नेचुरल फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्टार्टअप लाल, पीला, नीला, नारंगी और हरा गुलाल बनाकर बेचता है. यह पर्यावरण के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.