हेल्थटेक स्टार्टअप (Healthtech Startup) ईवन हेल्थकेयर (Even Healthcare) ने हाल ही में 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. यह फंडिंग ए सीरीज के तहत जुटाई गई, जिसका नेतृत्व Khosla Ventures ने किया. इस फंडिंग राउंड में Founders Fund, 8VC, Lachy Groom और कुछ अन्य निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईवन हेल्थकेयर का दावा है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 9 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया है. बता दें कि आज तक कंपनी को कुल मिलाकर 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. कंपनी ने साल 2022 में 15 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी. वहीं 2021 में कंपनी ने करीब 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी इस फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल हॉस्पिटल ऑपरेशन्स को बढ़ाने और पेशेंट केयर की सुविधा को बेहतर करने में करेगी. साथ ही कंपनी तमाम प्रोसेस को भी बेहतर करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी की प्लानिंग बेंगलुरु में सेकेंडरी केयर पर  फोकस करने वाले 3 अस्पताल खोलने की भी है.

क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर?

कंपनी के को-फाउंडर Matilde Giglio ने कहा- हमारे हेल्थ प्लान बी2बी और बी2सी दोनों ही सेगमेंट में तेजी से बढ़े हैं. वहीं कंपनी का कस्टमर रिटेंशन रेट भी 95 फीसदी है. इसे बनाए रखने के लिए हम अपने डिलीवरी सिस्टम, टेक्नोलॉजी और कस्टमर फ्रेंडली प्रोडक्ट्स में निवेश करना जारी रखेंगे.

क्या करती है कंपनी?

ईवन हेल्थकेयर की शुरुआत साल 2020 में Giglio, Mayank Banerjee और Alessandro Ialongo ने की थी. ईवन हेल्थकेयर एक मेंबरशिप मॉडल ऑफर करता है, जिसके तहत आपको अनलिमिटेड फ्री कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट और कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा मिलती है. यानी यह कंपनी ओपीडी और आईपीडी दोनों तरह के इंश्योरेंस की सुविधा देती है.