इस Healthtech Startup ने जुटाई ₹5 करोड़ की Funding, जानिए इन पैसों से कंपनी क्या-क्या करेगी
हेल्थटेक स्टार्टअप (Healthtech Startup) Consint.AI ने हाल ही में अपने फंडिंग (Funding) राउंड में 5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड की अगुवाई Equanimity Ventures और Seafund ने की है.
हेल्थटेक स्टार्टअप (Healthtech Startup) Consint.AI ने हाल ही में अपने फंडिंग (Funding) राउंड में 5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड की अगुवाई Equanimity Ventures और Seafund ने की है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने और हेल्थटेक सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए करेगी.
2020 में शुरू हुई Consint.AI एक जनरेटिव एआई आधारित हेल्थकेयर फ्रॉड और रिस्क मैनेजमेंट कंपनी है. कंपनी का मकसद हेल्थ सेक्टर में धोखाधड़ी और जोखिम से निपटने के लिए आधुनिक एआई तकनीकों का इस्तेमाल करना है.
कंपनी के एक बयान के अनुसार, "यह पैसे हमारे ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. इसके तहत हम अपनी सेल्स आउटरीच को बढ़ाएंगे और हेल्थ एआई प्लेटफॉर्म के लिए जनरेटिव एआई फीचर सूट के विकास को तेज करेंगे. इसके साथ ही धोखाधड़ी का पता लगाने, क्लेम प्रोसेसिंग को ऑप्टिमाइज करने और व्यक्तिगत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए काम करेंगे."
इसके अलावा, इस फंडिंग से Consint.AI अपनी टीम को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) को बढ़ावा भी दिया जाएगा, ताकि उद्योग में अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके. Noida में स्थित Consint.AI स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक नई दिशा देने की दिशा में काम कर रहा है और यह फंडिंग उसे आगे बढ़ने में मदद करेगी.