HDFC Bank दे रहा है startups को शानदार मौका, 16 February तक कर सकते हैं अप्लाई
HDFC Bank: अगर आप start-ups शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. HDFC Bank ने स्टार्ट-अप्स के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं जिसे SmartUp grants का नाम दिया गया है.
HDFC Bank ने स्टार्ट-अप्स के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं. (फोटो- रॉयटर्स)
HDFC Bank ने स्टार्ट-अप्स के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं. (फोटो- रॉयटर्स)
HDFC Bank: अगर आप startup शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. HDFC Bank ने स्टार्टअप की मदद के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं. स्टार्टअप्स को बैंक SmartUp grants स्किम के तहत मदद करेगा. इसमें ed-tech, skill development सेक्टर्स के स्टार्टअप को प्राथमिकता दी जाएगी. ये ऐसे स्टार्टअप्स होंगे जिनका social impact हो. देश के 9 बड़े संस्थान के पार्टनर्स इनकी screening और मॉनिटरिंग करेंगे.
एचडीएफसी बैंक दे रहा सुनहरा मौका (HDFC Bank is giving golden opportunity)
देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक ने एक नई पहल की है. इसने start-ups और एकल उद्यमियों (solo entrepreneurs) से अप्लीकेशन आमंत्रित किए हैं. बैंक स्टार्ट-अप को अपने CSR brand, Parivartan के तहत मदद देगा. जिसका मकसद social issues के साथ ही देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान करना है.
9 प्रीमियर संस्थानों के साथ पार्टनरशिप (Partnership with 9 premier institutions)
इस साल बैंक स्टार्टअप्स में शिक्षा, technology (ed-tech) और कौशल विकास (skill development) में सोशल इम्पैक्ट वाले स्टार्टअप्स पर फोकस करेगा. इन स्टार्टअप की screening, mentor और मॉनिटर करने के लिए बैंक ने 9 स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है. ये सभी केंद्र सरकार की MeitY platfrom में रजिस्टर्ड हैं. देश के इन 9 प्रीमियर संस्थानों में IIT दिल्ली, IIT BHU, AIC BIMTECH नोएडा, IIM काशीपुर, GUSEC गुजरात, C-CAMP बैंगलोर, वनस्थली यूनिवर्सिटी, जयपुर, Villgro Incubation, चेन्नई और T- HUB हैदराबाद हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
अप्लीकेश का प्रोसेस (Application process)
-social impact वाले स्टार्टअप यहां क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं. आज (मंगलवार) से 16 फरवरी, 2021 तक Apply किए जा सकते हैं.
-बैंक के इनक्यूबेटर पार्टनर्स और स्मार्टअप टीम अप्लाई करने वालों में नई प्रतिभा की तलाश करेंगे.
https://app.thebizplanner.com/public/application/inc/6007ce60771e476eef85c5f8-इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना -प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के स्मार्टअप पोर्टल के जरिए बैंक और इनक्यूबेटर मिलकर स्टार्टअप के साथ जुड़ेंगे.
-Incubator partners स्क्रीनिंग के साथ ही एप्लीकेशन को शॉर्टलिस्ट करेंगे. वहीं स्मार्टअप टीम फाइनलिस्ट का सलेक्शन करेगी.
-फाइनलिस्ट, बैंक के senior Management के साथ स्टार्ट-अप्स के लिए राह आसान करेंगे.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
04:17 PM IST