आए दिन कोई न कोई स्टार्टअप सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया रहता है. इसी बीच इन दिनों गुरुग्राम का एक एड-टेक स्टार्टअप Coding Ninjas भी चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन गलत वजहों से. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड गेट पर ताला लगा रहा है. जब उससे पूछा जाता है कि वह ऐसा क्यों कर रहा है तो वह कहता है कि एक सीनियर एग्जिक्युटिव ने ऐसा करने के लिए कहा है. कथित तौर पर उससे कहा गया था कि किसी भी कर्मचारी को बाहर नहीं जाने देना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. इनमें बहुत सारे ऐसे यूजर भी हैं जो दूसरे स्टार्टअप्स के फाउंडर हैं. वह कंपनी के इस काम को बहुत ही गलत बता रहे हैं. हालांकि, अब कंपनी ने इस गलती के लिए माफी मांगी है और दोषी के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही है. आइए पहले देखते हैं वायरल हो रहा वीडियो.

इस वीडियो को लिंक्डइन पर Himanshu Atal नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि कॉरपोरेट वर्ल्ड में कर्मचारियों का शोषण करना और वर्क कल्चर खराब करना एक नया ट्रेंड बन गया है. उनके अलावा किसी यूजर ने सेफ्टी का मुद्दा उठाया तो किसी ने बंधुआ मजबूरी की बात कही. एक लिंक्डइन यूजर ने लिखा कि अगर किसी वजह से ऑफिस में आग लग गई तो सारी कर्मचारी जिंदा जल जाएंगे. 

कंपनी ने मांगी माफी

जब कंपनी Coding Ninjas को इस वायरल वीडियो के बारे में पता चला तो उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर माफी मांगी है. कंपनी ने कहा है कि यह कदम एक कर्मचारी की तरफ से उठाया गया था, जिसे चंद मिनटों में ही सही कर लिया गया. 

कंपनी के अनुसार उस कर्मचारी ने भी अपनी गलती मानी है और असुविधा के लिए माफी मांगी है. कंपनी के को-फाउंडर अंकुश सिंगला ने भी अपने निजी ट्विटर हैंडल के जरिए इस घटना के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा हमारे ऑफिस में कभी नहीं हुआ और हम वादा करते हैं कि भविष्य में यह दोबारा कभी नहीं होगा.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम यूजर्स ने अलग-अलग ढंग से इसकी आलोचना की. कुछ ने तो यहां तक कहा कि यह भारत के कानून के खिलाफ है और कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. वहीं कुछ ने सेफ्टी का हवाला देते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.