Google ने स्पेस की तरफ बढ़ाया एक बड़ा कदम, जानिए किस भारतीय स्टार्टअप में लगाए करीब 300 करोड़ रुपये
Google Investment: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने स्पेस की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ाया है. गूगल ने भारत में स्पेस सेक्टर में पहला निवेश (Google Investment) किया है. यह निवेश बेंगलुरु के स्पेसटेक स्टार्टअप Pixxel में किया गया है.
पिक्सेल के सैटेलाइट से मिले डेटा के जरिए प्रदूषण, गैस लीक, तेल का रिसाव और मिट्टी-पानी का प्रदूषण पता चलेगा.
पिक्सेल के सैटेलाइट से मिले डेटा के जरिए प्रदूषण, गैस लीक, तेल का रिसाव और मिट्टी-पानी का प्रदूषण पता चलेगा.
Google Investment: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने स्पेस की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ाया है. गूगल ने भारत में स्पेस सेक्टर में पहला निवेश (Google Investment) किया है. यह निवेश बेंगलुरु के स्पेसटेक स्टार्टअप Pixxel में किया गया है, जो 36 मिलियन डॉलर यानी करीब 300 करोड़ रुपये का है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने Google For India 2022 में इसका इशारा किया था. उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में गूगल भारत के उभरते स्टार्टअप्स में करीब 300 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.
कई निवेशकों ने लगाए हैं पैसे
इस फंडिंग राउंड में स्पेसटेक स्टार्टअप पिक्सेल को सिर्फ गूगल से ही निवेश नहीं मिला है, बल्कि कई अन्य निवेशकों ने भी इसमें पैसे लगाए हैं. गूगल के अलावा Radical Ventures, Lightspeed Venture Partners, Blume Ventures, growX, Sparta और Athera Venture Partners ने भी इसमें पैसे लगाए हैं. पिक्सेल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि इन पैसों की मदद से उसे एडवांस सैटेलाइट (hyperspectral satellite constellation) बनाने में मदद मिलेगी.
क्या फायदा होगा पिक्सेल के सैटेलाइट से?
पिक्सेल के सैटेलाइट से मिले डेटा के जरिए प्रदूषण, गैस लीक, तेल का रिसाव और मिट्टी-पानी का प्रदूषण पता चलेगा. साथ ही जंगलों और फसलों की हेल्थ से जुड़ा डेटा भी काफी स्पीड से हासिल हो सकेगा. हाल ही में जुटाए पैसों से कंपनी 2024 तक 6 सैटेलाइट और 2025 तक 18 सैटेलाइट लान्च करने के अपने टारगेट को हासिल करना चाहती है. पिछले एक साल में कंपनी ने आर्बिट में 3 रास्ता ढूंढ़ने वाले मिशन लॉन्च किए हैं. मार्च में कंपनी ने अमेरिका की National Reconnaissance Organization (NRO) के साथ 5 साल का एक कॉन्ट्रैक्ट भी किया है, जिसके तहत उसे कुछ डेटा सप्लाई किया जाना है.
अब तक कितने पैसे जुटा चुकी है कंपनी?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने बी राउंड की फंडिंग में अब तक करीब 68.3 मिलियन डॉलर की रकम जुटा ली है. इससे पहले कंपनी में मार्च 2022 में सीरीज ए राउंड में करीब 25 मिलियन डॉलर जुटाए थे. वहीं उससे भी एक साल पहले सीड राउंड में स्टार्टअप ने करीब 7.3 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
2014 से ही भारतीय स्टार्टअप्स में पैसे लगा रही है गूगल
भारत के स्टार्टअप्स में गूगल को काफी पहले से स्कोप दिख रहा है. यही वजह है कि कंपनी लगातार भारत के स्टार्टअप्स में पैसे लगा रही है. गूगल ने पहला निवेश साल 2014 में किया था, जब उसने आईटी सेक्टर के स्टार्टअप फ्रेशवर्क्स (बाद में फ्रेशडेस्क) में पैसे लगाए थे. गूगल ने प्रॉपटेक फर्म कॉमनफ्लोर, हेल्थटेक फर्म प्रैक्टो और गिरनारसॉफ्ट के ऑटो लिस्टिंग प्लेटफॉर्म कारदेखो जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:20 PM IST