खेल से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच गेम थ्योरी (Game Theory) ने नितिन कामथ (Nithin Kamath) के रेनमैटर, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) सहित अन्य निवेशकों से 20 लाख अमेरीकी डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अन्य निवेशक डब्ल्यूईएच वेंचर्स, प्रीक्वेट एडवाइजरी और बालकृष्ण अडिगा हैं. यह धनराशि कामथ के मंच में गेम थ्योरी के साथ खेल श्रेणी में प्रवेश का प्रतीक है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु का ये स्टार्टअप तमाम प्लेयर्स के साथ टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट कर रहा है. इसके लिए वह अपनी स्पोर्ट्स सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे स्पोर्ट्स के अनुभव को गेमिफाई किया जा रहा है. इस फंडिंग के साथ ही नितिन कामत के पोर्टफलियो में स्पोर्ट्स कैटेगरी की भी एक कंपनी शामिल हो गई है.

क्या बोले नितिन कामत?

इस फंडिंग पर नितिन कामत ने कहा, 'समस्या यह है कि नियमित रूप से खेलने और समान कुशलता वाले लोगों के साथ मेल खाने वाला स्थान ढूंढना कठिन है. गेम थ्योरी भारतीयों के लिए खेल को सुलभ बनाकर इस समस्या का समाधान कर रहा है.'

क्या होगा फंडिंग से मिले पैसों का?

हर कंपनी का फंडिंग का सबसे बड़ा मकसद होता है कि वह अपने बिजनेस का विस्तार कर सके. गेम थ्योरी का मकसद भी यही है कि फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कर के बिजनेस को बढ़ाया जाए. कंपनी नई तकनीक विकसित करना चाहती है और पूरे देश में अपनी सुविधाओं के फैलाना चाहती है.